Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कब होगा फैसला? सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बताया

लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे की बात अभी तय नहीं हो पाई है। सबसे ज्यादा लड़ाई, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार में हो रही है। कोई भी दल कम सीटों पर चुनाव लड़ने को राजी नहीं हो रहा है।

Sudhanshu Gaur Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: January 06, 2024 19:58 IST
अखिलेश यादव- India TV Hindi
Image Source : FILE अखिलेश यादव

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनैतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार लड़ाई द्विपक्षीय होती नजर आ रही है। एकतरफ एनडीए तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन मुख्य लड़ाई में आता हुआ नजर आ रहा है। एनडीए में सीट बंटवारे की लड़ाई अंदरखाने चल रही है लेकिन इंडिया गठबंधन में अभी कुछ तय नजर नहीं आ रहा है। सीटों के बंटवारे को लेकर सदस्य दल खुलेआम लड़ते नजर आ रहे हैं। इसी बीच अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है।  

'सूर्य के उत्तरायण में आते ही सभी फैसले हो जायेंगे'

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को विपक्षी दलों के 'इंडिया’ गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कहा कि सूर्य के उत्तरायण में आते ही सभी फैसले हो जायेंगे। सपा प्रमुख शनिवार को कहा कि ‘‘सपा अन्य दलों को साथ लेकर बहुत जल्द फैसला ले लेगी। सूर्य को उत्तरायण में आने दो। सूर्य के उत्तरायण में आते ही सभी फैसले हो जायेंगे।’’ गौरतलब है कि मकर संक्रांति (14 जनवरी) से सूर्य उत्तरायण होते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि ''‘इंडिया’ गठबंधन में सपा पूरी जिम्मेदारी के साथ है। गठबंधन में किसको क्या जिम्मेदारी दी जाएगी, बहुत जल्द जानकारी दे दी जाएगी।’’ 

'देश की जनता भारतीय जनता पार्टी को हटाना चाहती है'

यादव ने दावा किया, ‘‘एक बात तो साफ है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं, देश की जनता भारतीय जनता पार्टी को हटाना चाहती है।’’ उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘प्रधानों के बजट का पैसा काटकर विकसित भारत का सपना पूरा नहीं कर सकते हैं।’’ राम मंदिर को लेकर चुनावी लाभ उठाने की चर्चा पर उन्होंने कहा, ‘‘धर्म, राजनीति का हिस्सा नहीं हो सकता। भाजपा को (किसानों की) आय दोगुनी हुई कि नहीं, युवाओं को रोजगार मिला कि नहीं, इन सवालों का जवाब देना पड़ेगा।’’ सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘चूंकि भाजपा के पास इन सवालों का जवाब नहीं है, इसलिए वह धर्म के पीछे छिप जाती है।’’

अखिलेश यादव

Image Source : PTI
अखिलेश यादव
 

राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के लोग कह रहे हैं कि जिसके पास निमंत्रण पत्र होगा, वही जायेगा। हमारा पक्ष ये है कि भगवान जब बुलाएंगे तो भाजपा भी नहीं रोक पाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मन करे देखने (दर्शन करने) को तो क्या हमें कोई रोक पायेगा। भाजपा कैसे तय कर सकती है कि किसको बुलाना है और किसको नहीं बुलाना है। इसका मतलब भगवान श्री राम की तरफ से नहीं बुलावा है, यह भाजपा की तरफ से बुलावा है।’’ 

'कभी कभी कम सीटों वाले भी प्रधानमंत्री बनते हैं'

प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के सवाल के जवाब में यादव ने कहा कि ‘‘कभी कभी कम सीटों वाले भी प्रधानमंत्री बनते हैं। पर, हमारे लिए मुख्य यह है कि भाजपा हारे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सवाल यह नहीं है कि कौन किस पद पर बैठेगा। आप बलिया के हैं, यहां के (चंद्रशेखर) प्रधानमंत्री रहे हैं। आप इन बातों को समझते हो और परिस्थितियों को भी सब समझते हो। कभी कभी कम वाले भी प्रधानमंत्री बनते हैं।’’ चंद्रशेखर 1990 में अपनी पार्टी के कम सांसदों के बावजूद कांग्रेस के समर्थन से प्रधानमंत्री बने थे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement