Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

छठे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, भदोही में जिलाध्यक्ष ने प्रियंका पर आरोप लगाकर छोड़ी पार्टी

कांग्रेस छोड़ने वाली नीलम आरोप लगाया कि शुक्रवार को यहां हुई चुनावी सभा के बाद उन्होंने प्रियंका से शिकायत की थी कि भदोही से पार्टी के प्रत्याशी रमाकांत यादव जिला कांग्रेस कमेटी से बिल्कुल भी तालमेल नहीं रख रहे हैं और रैली में पार्टी के कई जिला पदाधिकारियों को पास नहीं दिया गया।

PTI Written by: PTI
Published on: May 11, 2019 18:05 IST
PRIYANKA GANDHI- India TV Hindi
भदोही जिलाध्यक्ष ने छोड़ी कांग्रेस, प्रियंका गांधी की टिप्पणी से जताई नाराजगी

भदोही। छठे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को यूपी में बड़ा झटका लगा है। दरअसल यूपी के भदोही में कांग्रेस की जिला कमेटी की अध्यक्ष नीलम मिश्रा और उनके कई साथी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पार्टी छोड़ दी। कांग्रेस छोड़ने वाले यह सभी लोग प्रियंका गांधी की एक टिप्पणी से कथित तौर से नाराज हैं।

कांग्रेस छोड़ने वाली नीलम आरोप लगाया कि शुक्रवार को यहां हुई चुनावी सभा के बाद उन्होंने प्रियंका से शिकायत की थी कि भदोही से पार्टी के प्रत्याशी रमाकांत यादव जिला कांग्रेस कमेटी से बिल्कुल भी तालमेल नहीं रख रहे हैं और रैली में पार्टी के कई जिला पदाधिकारियों को पास नहीं दिया गया। 

उनका आरोप है कि इस पर प्रियंका ने भीड़ के सामने ही उनसे तेज आवाज में बात की और कहा कि अगर आप लोग अपमानित महसूस कर रहे हैं तो करते रहिये। इसके अलावा प्रियंका ने भीड़ के सामने कई कड़े शब्द कहकर पार्टी जिला इकाई के पदाधिकारियों को अपमानित किया। 

नीलम ने यह भी कहा कि वो और उनके साथी अब 12 मई को होने वाले भदोही लोकसभा सीट के चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी रंगनाथ मिश्रा का समर्थन करेंगे। इस बारे में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मुशीर इकबाल ने कहा कि जिला अध्यक्ष नीलम मिश्रा सहित कई पदाधिकारियों ने जल्दबाज़ी में यह कदम उठाया है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement