Sunday, May 05, 2024
Advertisement

Noida Coronavirus Updates: नोएडा से आई राहत भरी खबर, कई हॉटस्पोट ग्रीन जोन में तब्दील हुए

xकोविड-19 के प्रकोप के कारण जनपद गौतमबुद्ध नगर में अब तक 54 जगहों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था, जिनमें 21 स्थान ग्रीन जोन में आ गए हैं।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: April 30, 2020 11:51 IST
Noida Coronavirus Updates, Noida Green Zone, Noida Red Zone, Coronavirus Uttar Pradesh- India TV Hindi
कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे देश के लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा से राहत भरी खबर आई है। PTI Representational

नोएडा: कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे देश के लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा से राहत भरी खबर आई है। कोविड-19 के प्रकोप के कारण जनपद गौतमबुद्ध नगर में अब तक 54 जगहों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था, जिनमें 21 स्थान ग्रीन जोन में आ गए हैं। हालांकि 9 स्थान अभी भी ऑरेंज जोन और 24 स्थान रेड जोन में बने हुए हैं। जिलाधिकारी सुहास एल. वाई. ने बताया कि कोविड-19 के चलते जिन-जिन जगहों पर मरीज मिले थे, उन्हें हॉटस्पॉट घोषित करके सील कर दिया गया था एवं प्रशासन द्वारा सैनेटाइजेशन और सर्विलांस का काम किया गया था।

ग्रीन जोन में तब्दील हुए ये हॉटस्पॉट

सुहास ने बताया कि जिन जगहों पर 28 दिन के अंदर कोई भी नया मामला नहीं आया, उन्हें ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया। जिलाधिकारी के अनुसार नोएडा के डिजाइनर पार्क सेक्टर 62, लोटस स्पेशिया सेक्टर 100, अल्फा -1 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 27 नोएडा, एटीएस डॉल्से ग्रेटर नोएडा, एस्स गोल्फशायर सेक्टर 150, सेक्टर 44 नोएडा, विलेज विश्नोली पोस्ट दुजाना ग्रेटर नोएडा, जेपी विश टाउन सेक्टर 128 नोएडा, ओमी क्रांन सेक्टर 3 ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीन और पतवारी गांव, महक रेजिडेंसी एक्षर, घोड़ी बछेड़ा गांव ग्रेटर नोएडा, पाम ओलंपिया गौर सिटी 2, हाइड पार्क सेक्टर 78, सेक्टर 41, सेक्टर 28, ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर 93बी, लाजिक्स ब्लॉसम कांऊटी सेक्टर 137, पारस टेयरा सेक्टर 137, बाजितपुर गांव को ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है।

इन 9 स्थानों ने बनाई ऑरेंज जोन में जगह
जिलाधिकारी ने बताया कि सेक्टर 20, सिल्वर सिटी ग्रेटर नोएडा, 14 एवेन्यू गौर सिटी , शताब्दी रेल विहार सेक्टर 62 नोएडा, ईटा-वन ग्रेटर नोएडा, बेगमपुर गांव कुलेसरा, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74, गामा वन ग्रेटर नोएडा, तथा एल्डिको उथोपिया सेक्टर 93- ए को ऑरेंज जोन में रखा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि इन जगहों पर विगत 14 दिन से कोई भी नया केस नहीं आया है।

रेड जोन में शामिल हैं ये इलाके
उन्होंने बताया कि सेक्टर 50, सेक्टर 15 ए नोएडा, एच्छर विलेज ग्रेटर नोएडा, चेरी काउंटी ग्रेटर नोएडा, केंद्रीय विहार सेक्टर 82 नोएडा, सेक्टर 55 नोएडा, स्काईटेक मेट्रोट सोसाइटी सेक्टर 76 नोएडा, सेक्टर 34 नोएडा, सेक्टर 19 नोएडा, सेक्टर 5 व सेक्टर 8 नोएडा, सेक्टर 45 नोएडा, निठारी गांव, तिलपता गांव ग्रेटर नोएडा, चोटपुर गांव सेक्टर 63, सेक्टर 30 नोएडा, ककराला गांव सेक्टर 80, सेक्टर 15,पार्श्वनाथ प्रेस्टीज सेक्टर 93 ए, सेक्टर 122 क्लियो काउंटी, सेक्टर 121 नोएडा, चौड़ा गांव, पी-1 प्रथम ग्रेटर नोएडा, गांव जोनचांनना को हॉट जोन में रखा गया है। इन जगहों पर 14 दिन के अंदर कोरोना के कई संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

कोरोना के 137 में से 81 मरीज हुए ठीक
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 137 मरीज पाए गए हैं जिनमें 81 मरीज ठीक होकर अब तक घर जा चुके हैं। जबकि 56 मरीजों का इलाज यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने बताया कि 796 लोग अभी भी यहां के विभिन्न अस्पतालों में आइसोलेड किए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि रेड जोन और ऑरेंज जोन में सीलिंग की व्यवस्था अभी भी लागू है। उन्होंने बताया कि अगर 28 दिन के अंदर सील किए गए स्थानों पर कोविड-19 के नये मरीज नहीं मिलते हैं, तो उन्हें ग्रीन जोन में बदल दिया जाएगा।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement