Friday, April 26, 2024
Advertisement

उत्तर प्रदेश: ग्रामीणों की पिटाई से नौ पुलिसकर्मी घायल, आठ हमलावर गिरफ्तार

बांदा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में झगड़े की शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों की ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिससे नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: December 29, 2019 19:13 IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Representative Image

बांदा (उत्तर प्रदेश): बांदा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में झगड़े की शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों की ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिससे नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस सिलसिले में आठ हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है। नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) आलोक मिश्रा ने रविवार को बताया, ‘‘शनिवार की देर रात सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी कुलकुम्हारी गांव गए थे, जहां ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों ने उनपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में नौ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।’’ 

मिश्रा ने बताया, ‘‘पुलिसकर्मियों पर हमले की सूचना पाकर देहात कोतवाली से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया और हमलावर ग्राम प्रधान सहित आठ आरोपियों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।’’ उन्होंने बताया कि रात में ही घायल पुलिसकर्मियों का सरकारी अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया और इस संबंध में ग्राम प्रधान सहित 12 ग्रामीणों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार आठ आरोपियों की भी चिकित्सकीय जांच कराई गई और उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement