Thursday, May 09, 2024
Advertisement

पूरे नोएडा में धारा 144 लागू, शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है दौरा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार यानी 8 अगस्त को नोएडा आ रहे हैं। सीएम योगी के नोएडा आगमन को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 07, 2020 16:54 IST
UP Chief Minister Yogi Adityanath Noida visit on 8 August- India TV Hindi
Image Source : PTI UP Chief Minister Yogi Adityanath Noida visit on 8 August

नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार यानी 8 अगस्त को नोएडा आ रहे हैं। सीएम योगी के नोएडा आगमन को देखते हुए प्रशासन ने पूरे नोएडा में धारा 144 लागू कर दी है। लोगों को ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं है। एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि ड्रोन चलाने पर रोक लगाने के साथ ही ड्यूटी पर तैनात 15 गजटेड अधिकारियों और 700 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

सीएम योगी करेंगे कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतम बौद्ध नगर जिले में नोएडा के सेक्टर 39 में एक नए कोविड​​-19 सरकारी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि, अस्पताल का निर्माण नोएडा प्राधिकरण की ओर से किया गया है, जबकि कोविड की सभी सुविधाएं टाटा समूह व बिलगेट फाउंडेशन की प्रदान की गई है। अस्पताल कोविड की सभी सुविधाओं से लैस होगा। यहां करीब 100 स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि किसी को दिक्कत नहीं आए। यह जिले का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल होगा। वर्तमान में चाइल्ड पीजीआइ में 50, ग्रेनो राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में 150 बेड की सुविधा है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement