Thursday, May 02, 2024
Advertisement

पोलियो ड्रॉप पिलाने के बहाने फ्लैट में घुस अज्ञात ने की लूट, 5 घंटे बाद लूट का समान गेट पर मिला

बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अधीन आने वाली गौर सिटी सोसाइटी में मंगलवार को दो अज्ञात व्यक्तियों ने एक फ्लैट में दरवाजा खटखटाया, उस वक्त परिवार में एक महिला और उसकी करीब 2 साल की बच्ची मौजूद थी। चोरों ने पानी पिलाने को कहा और घर में घुसकर चाकू की नोक पर सारा सामान लूट लिया।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: January 12, 2022 16:49 IST
पोलियो ड्रॉप पिलाने...- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA पोलियो ड्रॉप पिलाने के बहाने फ्लैट में घुस अज्ञात ने की लूट, 5 घंटे बाद लूट का समान गेट पर मिला

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी सोसायटी से लूट की एक ऐसी घटना सामने आई है जो कि समझ से बाहर बनी हुई है। पोलियो ड्रॉप पिलाने के बहाने घर में अज्ञात चोरों ने लूटपाट की और 5 घंटे बाद सारा सामान दरवाजे के बाहर रख कर चले गए, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रथम दृष्टि से घर के ही व्यक्तियों की मिली भगत सामने आ रही है।

दरअसल बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अधीन आने वाली गौर सिटी सोसाइटी में मंगलवार को दो अज्ञात व्यक्तियों ने एक फ्लैट में दरवाजा खटखटाया, उस वक्त परिवार में एक महिला और उसकी करीब 2 साल की बच्ची मौजूद थी। अज्ञात व्यक्तियों ने पीलियो ड्रॉप पिलाने की बात कही, लेकिन महिला ने मना कर दिया, फिर चोरों ने पानी पिलाने को कहा और घर में घुसकर चाकू की नोक पर सारा सामान लूट लिया। घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर तुरन्त पहुंच सोसायटी के दरवाजे को बंद कर दिया गया। हालांकि गेट से किसी अज्ञात व्यक्ति को एंट्री भी नहीं मिली।

हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन चोरी के ठीक 5 घंटे बाद चोरी हुआ सारा सामान वापस फ्लैट के दरवाजे पर रखा मिला है। हालांकि सोसाइटी की लिफ्ट में भी कोई आता जाता व्यक्ति नजर नहीं आया है और कोई संदिग्ध व्यक्तियों की भी चहल पहल नहीं देखी गई है।

मामले की जांच के लिए पुलिस ने सारा चोरी का सामान कब्जे में ले लिया है। एक पुलिस कर्मचारी के मुताबिक, लूट के इरादे से घर में जब घुसे तो इन्होंने परिवार के लोगों से कहा कि पोलियो ड्रॉप पिलाने आये हैं, हालांकि जब परिवार ने मना कर दिया तो इन्होंने पानी मांगा और घर में चोरी की, लेकिन हैरानी की बात यह है कि चोरी किया गया सामान घर के बाहर वापस रख दिया गया। घटना अभी संदिग्ध बनी हुई और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस घटना को लेकर एडीसीपी सेंट्रल नोएडा इलामारन ने बताया कि, मंगलवार को गौर सिटी 2 से फ्लैट में एक लूट की सूचना मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन की और फुटेज भी खंगाले लेकिन कुछ नहीं मिला। वहीं चोरी का सामान करीब 5 घंटे बाद वापस पीड़ित के दरवाजे पर रखा मिला है। पुलिस ने चोरी के सामान को जांच के लिए अपने कब्जे में लिया है।

(इनपुट- एजेंसी)

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement