Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. अमरनाथ यात्रा: सुरक्षा काफिले के बिना श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति नहीं, जानिए इस बार क्या-क्या बदला?

अमरनाथ यात्रा: सुरक्षा काफिले के बिना श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति नहीं, जानिए इस बार क्या-क्या बदला?

अमरनाथ यात्रा में जाने वाले सभी यात्रियों को इस बार आरएफआईडी कार्ड दिए जाएंगे। वहीं, सुरक्षा काफिले के बिना यात्रियों को सफर करने की अनुमति नहीं होगी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jun 27, 2025 01:49 pm IST, Updated : Jun 27, 2025 01:50 pm IST
Amarnath Yatra- India TV Hindi
Image Source : PTI अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं

तीन जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। अब यात्रियों को अकेले शपर करने की अनुमति नहीं होगी। वह सुरक्षा काफिले के साथ ही सफर करेंगे। डिविजनल कमिश्नर रमेश कुमार और आईजीपी बीएस तूती ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। इस दौरान सुरक्षा और सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस साल अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू हो रही है। इसे लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

सुरक्षा काफिले के साथ ही होगी यात्रा

आईजीपी बीएस तूती ने बताया कि एक जुलाई से ट्रैफिक पुलिस की विशेष एडवाइजरी लागू होगी। हर यात्री को सुरक्षा काफिले के साथ ही यात्रा करनी होगी। स्वतंत्र यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। लखनपुर से जम्मू तक नेशनल हाइवे 44 मार्ग पूरी तरह सुरक्षा घेरे में रहेगा। इसके साथ ही कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि निगरानी प्रभावी रूप से की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों को नियमों का पालन करना होगा और अकेले यात्रा करने से बचना चाहिए। सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं।

यात्रियों को मिलेगा आरएफआईडी कार्ड

सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रिसेप्शन सेंटर पर यात्रियों को आरएफआईडी कार्ड दिए जाएंगे और रोड ओपनिंग पार्टी हर यात्रा वाहन की निगरानी करेंगी। डिविजनल कमिश्नर रमेश कुमार ने बताया कि इस बार अमरनाथ यात्रा में भोजन और स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दी गई है। पांच लाख श्रद्धालुओं के लिए खाना और आवास की व्यवस्था की गई है। विशेष रूप से 50,000 यात्रियों के रुकने के लिए 106 सेंटर तैयार किए गए हैं, जहां ठहरने की आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 30 जून से

30 जून से भगवती नगर बेस कैंप पर ऑफलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। साथ ही मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा और आरएफआईडी कार्ड बनाए जाने के लिए 5 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। यात्रियों को 180 स्थानों पर तैनात प्रशासनिक व सुरक्षा टीमें सहयोग करेंगी। इस वर्ष रेलमार्ग से अमरनाथ यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है। सभी श्रद्धालुओं को सिर्फ निर्धारित सड़क मार्ग और सुरक्षा काफिले के माध्यम से ही यात्रा करनी होगी। इसके अलावा, बुद्धा अमरनाथ यात्रा के लिए अलग से जिला स्तर पर दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पालन अनिवार्य होगा। रमेश कुमार ने बताया कि 2 जुलाई को सुबह उपराज्यपाल यात्रा की विधिवत शुरुआत करेंगे। इस बार तीन प्रकार के दर्शन उपलब्ध होंगे और पंजीकरण की सुविधा ऑनलाइन और बैंक माध्यमों से भी उपलब्ध है।

(जम्मू कश्मीर से राही कपूर की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement