Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. घुसपैठ! राजौरी में BSF ने पाकिस्तानी नागरिक को किया गिरफ्तार, 20 हजार पाक करेंसी भी बरामद

घुसपैठ! राजौरी में BSF ने पाकिस्तानी नागरिक को किया गिरफ्तार, 20 हजार पाक करेंसी भी बरामद

राजौरी में बीएसएफ ने नियंत्रण रेखा के पास से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान मोहम्मद आरिब अहमद के रूप में हुई है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 29, 2025 09:42 pm IST, Updated : Jun 29, 2025 09:50 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रतीकात्मक फोटो

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान मोहम्मद आरिब अहमद के रूप में हुई है।

20,000 पाकिस्तानी रुपये बरामद

BSF की राजौरी बटालियन ने मनजाकोट इलाके में LoC के किनारे गश्त के दौरान आरिब अहमद को पकड़ा। सुरक्षा बलों की ओर से पूछताछ के दौरान उसके पास से 20,000 पाकिस्तानी रुपये की नकदी भी बरामद हुई है।

भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश?

फिलहाल, सुरक्षा बल पाकिस्तानी नागरिक से आगे की पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह किस मकसद से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था और क्या उसके किसी आतंकी संगठन से संबंध हैं। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

जैश के तीन आतंकवादियों की तलाश 

एक अन्य खबर में, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के एक जंगली इलाके में शुक्रवार को पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम का तलाश अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया और उसके तीन सहयोगी बसंतगढ़ के जंगली इलाके में मौजूद हैं। ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से अभियान फिर से शुरू हुआ और समूह के शेष आतंकवादियों को खत्म करने के लिए घेराबंदी को और मजबूत किया गया।

समूह में चार आतंकवादी, एक मारा गया

पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) भीम सेन टूटी ने बताया, "बसंतगढ़ में जारी अभियान के दौरान गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई। खराब मौसम के कारण अभियान में चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इस समूह में चार आतंकवादी शामिल थे।” उन्होंने कहा कि एक आतंकवादी को सफलतापूर्वक मार गिराया गया है और शेष तीन की तलाश जारी है। आईजीपी ने कहा, "इलाके में अब मौसम में सुधार हुआ है और अभियान जारी है।” (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

राजा रघुवंशी हत्याकांड में 'रतलाम कनेक्शन' आया सामने, यही दफ्न है सोनम के 'बक्से' का राज

"वे संघर्ष करना चाहते हैं तो करें", वक्फ कानून के खिलाफ पटना में चल रहे विरोध प्रर्दशन पर PK का बड़ा बयान, बता दी अपनी राय

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement