Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. धरती की जन्नत पर सर्दी की दस्तक! कश्मीर घाटी में मौसम की पहली बर्फबारी, कई इलाकों में भारी बारिश के आसार

धरती की जन्नत पर सर्दी की दस्तक! कश्मीर घाटी में मौसम की पहली बर्फबारी, कई इलाकों में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी कश्मीर के बारामूला स्थित प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग के अफ़रवत और दक्षिण में अनंतनाग ज़िले के सिंथन टॉप में बर्फबारी हुई। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर और उसके आसपास के इलाकों सहित मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Niraj Kumar Published : Oct 03, 2025 03:07 pm IST, Updated : Oct 03, 2025 03:07 pm IST
kashmir, snowafll- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE कश्मीर में बर्फबारी

श्रीनगर: बर्फ़बारी के साथ ही कश्मीर में सर्दी ने दस्तक दे दी है। मौसम की पहली बर्फबारी ने कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों अनंतनाग के सिंथन टॉप और गुलमर्ग की प्रतिष्ठित अफ़रवत चोटी को रातोंरात ढक दिया, जिससे उत्तरी कश्मीर का यह प्रसिद्ध पर्यटन स्थल एक शांत शीतकालीन वंडरलैंड में बदल गया। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में और बर्फबारी होने की संभावना है।

गुलमर्ग,  सिंथन टॉप में बर्फबारी 

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी कश्मीर के बारामूला स्थित प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग के अफ़रवत और दक्षिण में अनंतनाग ज़िले के सिंथन टॉप में बर्फबारी हुई। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर और उसके आसपास के इलाकों सहित मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ रविवार से जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है। 

पांच से सात अक्टूबर बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें गया है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पांच अक्टूबर से सात अक्टूबर, 2025 तक जम्मू-कश्मीर में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी (ऊंचे इलाकों में) होने की संभावना है। यह गतिविधि पांच अक्टूबर की रात से सात अक्टूबर की सुबह के दौरान होगी।’’ 

इसमें कहा गया है कि इस प्रणाली के कारण अनंतनाग-पहलगाम, कुलगाम, सिंथन दर्रा, शोपियां, पीर की गली, सोनमर्ग-ज़ोजिला, बांदीपुरा-राजदान दर्रा, गुलमर्ग और कुपवाड़ा-साधना दर्रे की ऊंची चोटियों पर मध्यम से भारी बर्फबारी होने की संभावना है। परामर्श के अनुसार, कश्मीर के मध्य इलाकों में हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की भी संभावना है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement