Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. PM मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले सुरंगों की तलाश में क्यों चला ऑपरेशन? जानें

PM मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले सुरंगों की तलाश में क्यों चला ऑपरेशन? जानें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले BSF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से सुरंगों की तलाश में 2 घंटे का एक अभियान चलाया।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Feb 17, 2024 19:35 IST, Updated : Feb 17, 2024 19:36 IST
Modi Jammu Visit, Jammu Kashmir, Jammu Kashmir News- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे।

सांबा/जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले हैं और इसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और हर जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। सीमा सुरक्षा बल (BSF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से शनिवार को सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संभावित सीमा पार सुरंगों की तलाश में अभियान चलाया। सुरक्षाबलों को 2 घंटे तक चले इस पूरे ऑपरेशन के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

कई सीमा पार सुरंगों का हो चुका है पर्दाफाश

बता दें कि सांबा, कठुआ और जम्मू जिलों में पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बलों ने पिछले दशकों में लगभग एक दर्जन सीमा पार सुरंगों का पर्दाफाश किया है, जिनका इस्तेमाल आतंकवादियों, हथियारों और ड्रग्स को सीमा पार से भेजने के लिए किया जाता था। पुलिस ने हाल ही में 'राष्ट्र-विरोधी तत्वों' द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ऐसी सुरंगों का पता लगाने में मदद करने वाले को 5 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी।

2 घंटे तक चलाया गया सुरंग रोधी अभियान

PM मोदी 3,161 करोड़ रुपये की 209 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए 20 फरवरी को जम्मू के दौरे पर आ रहे हैं। वह जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि मोदी के दौरे के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत BSF और पुलिस ने सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में संयुक्त रूप से 2 घंटे तक सुरंग रोधी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि अभियान सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर शुरू हुआ हालांकि जॉइंट ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

ड्रोन के जरिए भी ड्रग्स भेजते हैं तस्कर

बता दें कि LoC पार से तस्कर ड्रग्स वगैरह भेजने की कोशिश में कभी-कभी ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 2 अलग-अलग स्थानों पर LoC की सुरक्षा में लगे जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने के लिए गोलियां चलाईं। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय क्षेत्र के बालनोई-मेंधर और गुलपुर इलाके में उड़ते हुए ड्रोन दिखाई देने के बाद सेना ने गोलियां चलाईं, जिसके बाद वे पाकिस्तानी सीमा में लौट गये। बाद में इस बात की जांच की गई कि कहीं ड्रोन्स ने इलाके में ड्रग्स तो नहीं गिराए हैं। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement