जमशेदपुर थाना क्षेत्र में एक तांत्रिक ने एक 20 साल के युवक की बली चढ़ा दी थी। हत्या करने के मामले में तांत्रिक और उसकी सहयोगी को जिला पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया था। इसके बाद युवक के परिवार और बस्ती के लोगों ने बुधवार को गोलमुरी थाने पर प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि परिवार के लोगों को मुआवजा दिया जाए और जो भी इस काम में लिप्त है, उसे फांसी की सजा दी जाए।
अजय की हत्या तंत्र विद्या के चक्कर में की गई थी। मृतक अजय की मां का कहना है कि जो भी इस हत्या में शामिल है। उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। परिवार चलाने वाला ही चला गया तब हम मां बेटी का गुजारा कैसे होगा।
सोमवार रात हुई थी हत्या
गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा बस्ती में सोमवार देर रात जादू-टोना की आशंका में अजय बासा उर्फ डांटू की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी और तनाव फैल गया। जानकारी के अनुसार अजय देर रात अपने मित्र संदीप के साथ घर से निकला था। कुछ घंटे बाद उसकी लाश गाढ़ाबासा में खून से लथपथ मिली। स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों का आरोप लगाया कि संदीप तांत्रिक गतिविधियों में लिप्त रहता था और जादू-टोना के बहाने उसने ही हत्या की है। आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर हंगामा भी किया।
पिता के बाद बेटे की मौत, मां-बहन अकेली
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय सुमन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मौत के वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा। मृतक अजय घर का इकलौता बेटा था। कुछ दिन पहले ही उसके पिता का निधन हुआ था, जिससे परिवार पहले से दुख में था। बेटे की हत्या से मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद गाढ़ाबासा में भारी तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। यह घटना एक बार फिर समाज में अंधविश्वास और जादू-टोना जैसी कुप्रथाओं पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
(जमशेदपुर से गंगाधर पांडे की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
BSF जवान ने थाने में किया सुसाइड, टॉयलेट में फंदे से लटक कर दी जान; लगे थे गंभीर आरोप
JMM विधायक पर बड़े भाई की पहचान चुराने का आरोप, CEO ने दिया जांच का आदेश