Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. JMM विधायक पर बड़े भाई की पहचान चुराने का आरोप, CEO ने दिया जांच का आदेश

JMM विधायक पर बड़े भाई की पहचान चुराने का आरोप, CEO ने दिया जांच का आदेश

झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दशरथ गगराई की पहचान को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस मामले की औपचारिक शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Sep 29, 2025 11:30 am IST, Updated : Sep 29, 2025 11:41 am IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE (PTI) प्रतीकात्मक फोटो

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक दशरथ गगराई की पहचान को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसे लेकर झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के. रविकुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। रविवार को रविकुमार ने सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त (DC) नीतीश कुमार सिंह को इस मामले की औपचारिक शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया।

पूर्व सैनिक ने लगाए गंभीर आरोप

यह मामला तब सामने आया, जब लालजी राम तियु नामक एक शख्स ने खरसावां से तीन बार विधायक रहे दशरथ गगराई की पहचान पर सवाल उठाते हुए एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। खुद को पूर्व सैनिक बताने वाले शिकायतकर्ता ने 18 सितंबर को दिए गए एक हस्ताक्षरित हलफनामे में दावा किया है, "दशरथ गगराई के नाम से वर्तमान में विधायक पद पर आसीन व्यक्ति वास्तव में रामकृष्ण गगराई हैं, जो असली दशरथ गगराई के बड़े भाई हैं।"

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रविकुमार ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए कहा, "मैंने शिकायतकर्ता के हलफनामे के साथ शिकायत को सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह को जांच के लिए भेज दिया है।"

विधायक ने आरोपों को किया खारिज

वहीं, विधायक दशरथ गगराई ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने संपर्क किए जाने पर बताया कि यह आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। दशरथ गगराई ने अपनी सफाई में कहा, "मैंने हलफनामे और दस्तावेज जमा किए हैं, जिनकी विधानसभा चुनावों में तीन बार जांच की जा चुकी है। आरोप बेबुनियाद हैं।"

विधायक ने पलटवार करते हुए शिकायतकर्ता की मंशा पर भी सवाल उठाया। उन्होंने दावा किया, "दरअसल, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी शिकायतकर्ता अब जमानत पर बाहर हैं और सत्ता में बैठे लोगों पर ऐसे आरोप लगाने की उनकी आदत है।" (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

बरेली हिंसा का दूसरा मास्टरमाइंड नदीम गिरफ्तार, तौकीर के राइट हैंड को पुलिस ने दबोचा

ये मुस्लिम मिस्ट्री गर्ल क्यों हो रही वायरल? भारत की जीत के बाद VIDEO आया सामने, तो फैंस हुए खुश

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement