Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. "दिल्ली को 'आप-दा मुक्त' कर दिया", चुनाव नतीजे पर बाबूलाल मरांडी का आया बयान

"दिल्ली को 'आप-दा मुक्त' कर दिया", चुनाव नतीजे पर बाबूलाल मरांडी का आया बयान

दिल्ली चुनाव के नतीजों में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है। बीजेपी की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, दिल्ली के लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी को "आप-दा मुक्त" बना दिया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Feb 08, 2025 11:22 pm IST, Updated : Feb 08, 2025 11:22 pm IST
बाबूलाल मरांडी- India TV Hindi
Image Source : PTI बाबूलाल मरांडी

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। इस जीत का जश्न देश भर के बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने मनाया। इस बीच, बीजेपी की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) के "दुष्प्रचार" को पूरी तरह खारिज कर दिया है और राष्ट्रीय राजधानी को "आप-दा मुक्त" बना दिया है। उनका मानना है कि दिल्लीवासियों ने लंबे समय से झूठे वादों से तंग आकर और विकास में नाकामी व भ्रष्टाचार को बढ़ते हुए देख अंततः केजरीवाल सरकार से मुक्ति पा ली।

"दिल्ली के लोग बहुत समय से ठगे जा रहे थे"

मीडिया से बातचीत करते हुए मरांडी ने कहा, "दिल्ली के लोग बहुत समय से ठगे जा रहे थे। आप सरकार के कार्यकाल में विकास की गति धीमी पड़ी और भ्रष्टाचार के मामलों में वृद्धि हुई। अब दिल्ली के लोगों ने यह स्पष्ट कर दिया कि वे ‘आप’ के शासन से बाहर निकलना चाहते हैं, और इस तरह दिल्ली को ‘आप-दा मुक्त’ बना दिया गया है।"

पीएम मोदी के बयान का किया जिक्र

इसी संदर्भ में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए हमले का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने हाल ही में आम आदमी पार्टी को ‘‘आपदा’’ करार दिया था, जो पिछले 10 वर्षों से दिल्ली को अपनी गिरफ्त में ले चुकी थी। बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने दिल्ली की जनता का धन्यवाद करते हुए लिखा, ‘‘दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल के दुष्प्रचार को पूरी तरह नकार दिया और भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया। इसके लिए मैं दिल्ली की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।’’ उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘मजबूत नेतृत्व’’ और भाजपा कार्यकर्ताओं की ‘‘कड़ी मेहनत’’ का नतीजा हैं। (भाषा इनपुट)

ये भी पढ़ें-

दिल्ली की इन सीटों पर चुनाव लड़ीं लेफ्ट पार्टियां, NOTA से हारीं या जीतीं?

बिलासपुर के इस गांव में चार दिनों में हुईं 7 मौतें, क्या है वजह?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement