Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. खबर ट्यूब
  4. नॉर्वे में बिजली गिरने से एक साथ 300 से ज्यादा रेंडियरों की मौत

नॉर्वे में बिजली गिरने से एक साथ 300 से ज्यादा रेंडियरों की मौत

दक्षिणी नॉर्वे में बिजली गिरने से 300 से ज्यादा जंगली रेंडियरों की मौत हो गई। यह अपनी तरह की पहली ऐसी घटना है।

India TV News Desk [Published on:31 Aug 2016, 10:48 AM IST]

दक्षिणी नॉर्वे में बिजली गिरने से 300 से ज्यादा जंगली रेंडियरों की मौत हो गई। यह अपनी तरह की पहली ऐसी घटना है। शुक्रवार को 323 रेंडियर मृत पाए गए थे, जिसमें से 70 कम उम्र के थे। हरदानगेरविदा इलाके स्थित नेशनल पार्क में लगभग 10 हजार रेंडियर निवास करते हैं। टीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि सैकड़ों जानवर एक-दूसरे के पास मरे पड़े हैं। नॉर्वे की पर्यावरण एजेंसी ने बताया, शुक्रवार को भारी तूफान आया था। जब मौसम खराब होता है तो रेंडियर एक-दूसरे के करीब रहते हैं। ऐसे में बिजली इन पर गिर गई और एक साथ इतने रेंडियर की मौत हो गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement