Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. चावल का पानी और फिटकरी त्वचा पर करती है जादुई असर, रंग और दाग धब्बे हो जाएंगे साफ, चमकने लगेगी स्किन

चावल का पानी और फिटकरी त्वचा पर करती है जादुई असर, रंग और दाग धब्बे हो जाएंगे साफ, चमकने लगेगी स्किन

Rice Water And Alum For Skin: त्वचा के लिए चावल का पानी और फिटकरी कमाल का काम करती है। इससे न सिर्फ दाग धब्बे दूर होते हैं बल्कि एजिंग भी कम होती है। त्योहार से पहले स्किन को चमकाना चाहते हैं तो राइस वाटर और फिटकम का ऐसे इस्तेमाल करें।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Sep 26, 2025 07:50 am IST, Updated : Sep 26, 2025 07:50 am IST
चावल का पानी और फिटकरी लगाने के फायदे- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK चावल का पानी और फिटकरी लगाने के फायदे

त्वचा की सही देखभाल न की जा तो स्किन बेजान, रूखी-सूखी, मुरझायी, डल नजर आने लगती है। जिससे फेस पर जल्दी एजिंग भी दिखने लगती है। अगर आप चेहरे पर दिखाई दे रहे दाग-धब्बों, पिगमेंटेशन, झुर्रियों से परेशान हैं तो इसके लिए चावल का पानी और फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दोनों चीजें स्किन के लिए नेचुरल होम रेमेडी हैं जो त्वचा पर चमक लाने में मदद करती है। चावल का पानी और फिटकरी चेहरे पर लगाने से स्किन की सभी समस्याएं दूर हो जाती है और इससे बढ़ती उम्र को भी कम किया जा सकता है।

चेहरे पर चावल का पानी और फिटकरी लगाने के फायदे

  1. रूखी बेजान त्वचा को पोषण देने के लिए चावल के पानी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन को पोषण मिलता है और त्वचा हाइड्रेट रहती है। इससे फेस पर हो रही इरिटेशन, जलन, लालिमा को कम किया जा सकता है। 

  2. फिटकरी में एस्ट्रिंजेंट नेचुरल तरीके से होता है जो स्किन टाइटनिंग के लिए अच्छी मानी जाती है। इससे पोर्स भी छोटे होने लगते हैं और मुहांसों, एक्ने की समस्या भी कम होने लगती है। आप चावल के पानी और फिटकरी को मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है।

  3. चावल के पानी में विटामिन बी 3 पाया जाता है। इसलिए चावल का पानी रंग साफ करने और त्वचा की डीप क्लीनिंग में मदद करता है। वहीं फिटकरी दाग-धब्बों को कम करने में मदद करती है। इससे टैनिंग भी कम होती है।

  4. फिटकरी और चावल का पानी लगाने से त्वचा की मृत कोशिकाओं की मरम्मत होती है। इससे झर्रियां और फाइन लाइन्स कम होती हैं। एजिंग के असर को कम करने के लिए इसका इस्तेमाल करें।

  5. स्किन में बर्निंग, टैनिंग और जलन को दूर करने में चावल का पानी मदद करता है। चावल का पानी लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है। टैनिंग रिमूव होती है और पोर्स में छुपी गंदगी को हटाना भा आसान हो जाता है। इससे त्वचा का PH बैलेंस रहता है।

चावल के पानी और फिटकरी मिलाकर कैसे उपयोग करें

इसके लिए 2-3 चम्मच चावल को अच्छी तरह धो लें। अब चावल को साफ पानी में भिगोकर छोड़ दें। आधा कप चावल का पानी लें और इसमें 1/4 फिटकरी पाउडर मिक्स कर लें। दोनों चीजों को मिलाकर स्मूद कर लें। अब फेस को क्लीन कर लें। अच्छी तरह कॉटन की मदद से इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। करीब 15 मिनट इसे लगाकर छोड़ दें और फिर हल्के हाथ से मसाज करते हुए साफ पानी से चेहरे को धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इसी तरह फेस पर चावल का पानी इस्तेमाल करें।

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement