त्वचा की सही देखभाल न की जा तो स्किन बेजान, रूखी-सूखी, मुरझायी, डल नजर आने लगती है। जिससे फेस पर जल्दी एजिंग भी दिखने लगती है। अगर आप चेहरे पर दिखाई दे रहे दाग-धब्बों, पिगमेंटेशन, झुर्रियों से परेशान हैं तो इसके लिए चावल का पानी और फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दोनों चीजें स्किन के लिए नेचुरल होम रेमेडी हैं जो त्वचा पर चमक लाने में मदद करती है। चावल का पानी और फिटकरी चेहरे पर लगाने से स्किन की सभी समस्याएं दूर हो जाती है और इससे बढ़ती उम्र को भी कम किया जा सकता है।
चेहरे पर चावल का पानी और फिटकरी लगाने के फायदे
-
रूखी बेजान त्वचा को पोषण देने के लिए चावल के पानी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन को पोषण मिलता है और त्वचा हाइड्रेट रहती है। इससे फेस पर हो रही इरिटेशन, जलन, लालिमा को कम किया जा सकता है।
-
फिटकरी में एस्ट्रिंजेंट नेचुरल तरीके से होता है जो स्किन टाइटनिंग के लिए अच्छी मानी जाती है। इससे पोर्स भी छोटे होने लगते हैं और मुहांसों, एक्ने की समस्या भी कम होने लगती है। आप चावल के पानी और फिटकरी को मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है।
-
चावल के पानी में विटामिन बी 3 पाया जाता है। इसलिए चावल का पानी रंग साफ करने और त्वचा की डीप क्लीनिंग में मदद करता है। वहीं फिटकरी दाग-धब्बों को कम करने में मदद करती है। इससे टैनिंग भी कम होती है।
-
फिटकरी और चावल का पानी लगाने से त्वचा की मृत कोशिकाओं की मरम्मत होती है। इससे झर्रियां और फाइन लाइन्स कम होती हैं। एजिंग के असर को कम करने के लिए इसका इस्तेमाल करें।
-
स्किन में बर्निंग, टैनिंग और जलन को दूर करने में चावल का पानी मदद करता है। चावल का पानी लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है। टैनिंग रिमूव होती है और पोर्स में छुपी गंदगी को हटाना भा आसान हो जाता है। इससे त्वचा का PH बैलेंस रहता है।
चावल के पानी और फिटकरी मिलाकर कैसे उपयोग करें
इसके लिए 2-3 चम्मच चावल को अच्छी तरह धो लें। अब चावल को साफ पानी में भिगोकर छोड़ दें। आधा कप चावल का पानी लें और इसमें 1/4 फिटकरी पाउडर मिक्स कर लें। दोनों चीजों को मिलाकर स्मूद कर लें। अब फेस को क्लीन कर लें। अच्छी तरह कॉटन की मदद से इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। करीब 15 मिनट इसे लगाकर छोड़ दें और फिर हल्के हाथ से मसाज करते हुए साफ पानी से चेहरे को धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इसी तरह फेस पर चावल का पानी इस्तेमाल करें।
Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)
|
इन कारणों से बढ़ जाता है गॉलब्लैडर में स्टोन का खतरा, लापरवाही बरतने से बढ़ सकती हैं मुश्किलें |
|
ऐसे खाएंगे दही और चावल तो बढ़ने लगेगा विटामिन बी12 और गुड बैक्टीरिया, फैटी लिवर से भी मिल जाएगी राहत |