Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. अंबानी लेडीज़ की इन खूबसूरत हेयर एक्सेसरीज पर अटक जाएंगी निगाहें, वेडिंग सीज़न के लिए हैं परफेक्ट

अंबानी लेडीज़ की इन खूबसूरत हेयर एक्सेसरीज पर अटक जाएंगी निगाहें, वेडिंग सीज़न के लिए हैं परफेक्ट

अगर आपके घर भी जल्दी शादी होने वाले है और आप बेहतरीन हेयर एक्सेसरीज़ की तलाश में हैं तो आप अंबानी परिवार की बेटी-बहुओं से इन्स्पिरेशन ले सकती हैं।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jul 15, 2024 13:54 IST, Updated : Jul 15, 2024 13:54 IST
 Ambani ladies hair accessories - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL Ambani ladies hair accessories

अनंत राधिका की शादी 12 जुलाई 2024 को मुंबई में बाहत ही धूमधाम से सम्पन्न हुई। इस शादी एक सेलिब्रेशन कई महीनों से चल रहा है और अब भी थमा नहीं है। शादी के बाद की रस्मों में भी बड़ी और मशहूर हस्तियां साहिल हो रही हैं। अंबानी परिवार की इस शादी में एक से बढ़कर एक ट्रेंड देखने को मिले। ट्रेडिशनल, वेस्टर्न लहंगा, गुजराती, घरचोला साड़ी से लेकर और हीरे-पन्ने के भारी भरकम जेवरात को देखकर लोगों की आंखें चौधियां गईं। इस पूरे वेडिंग सीज़न में एक और चीज़ है जो लोगों को खूब पसंद आ रही है, वो है अंबानी लेडीज़ की हेयर एक्सेसरीज़...राधिका, ईशा से लेकर श्लोका सबने ऐसे हेयर एक्सेसरीज़ पहनें कि उनकी खूबसूरती में चार चांद लग गए। अगर आपके घर भी जल्दी शादी होने वाले है और आप अपने लिए कुछ बेहतरीन हेयर स्टाइलिंग या फिर एक्सेसरीज़ की तलाश में हैं तो आप अंबानी परिवार की बेटी-बहुओं से इन्स्पिरेशन ले सकती हैं। चलिए, जानते हैं किसने कैसा हेयर एक्सेसरीज़ पहना था?

अंबानी परिवार की छोटी बहु राधिका ने मामेरु रस्म पर आइए हेयर एक्सेसरीज़ पहनें दिखीं थीं कि स्ब्स्की नज़र उनपर ही थम गई। उनकी ब्राइडल हेयर एक्सेसरीज का नाम है जदाई बिल्ली (Jadai Billai)।  ये एक एंटीक हेयर एक्सेसरीज़ है जिसमें हेयर ब्रोच का आकार टेंपल जैसा होता है जिसे दुल्हन अपनी चोटी पर लगाती हैं। ऑन लाइन इस हेयर एक्सेसरीज़ में आपको एक से बढ़ कर एक बेहतरीन डिज़ाइन्स मिल जाएंगे। यह हेयर एक्सेसरीज़ साउथ इंडियान ब्राइड्स की पहचान होती है। दक्षिण भारत में आज भी दुल्हन इसी एक्सेसेज़ से अपने बालों को सतिलिंग करती हैं।

जदाई बिल्ली (Jadai Billai)

परांदा हेयर स्टाइल

गरबा नाइट फंक्शन के लिए राधिका ने अपने रानी कलर के मिरर वर्क वाले लहंगे के साथ गुलाबी कलर का ये परांदा अपने बालों में चोटी में लगाया है।  जो उनके लुक को और भी ख़ास बना रहा है।  ऐसे में आप अपनी शादी या किसी और ओकेजन पर लहंगे के साथ इस तरह के परांदे को जरूर ट्राय करें।

गज़रा टच चोटी

नीता अम्बानी की बेटी ईशा अंबानी का लुक भी इस शादी सीज़न में सबसे बेहतरीन लुक्स में से एक रहा। अपने भाई की शादी के फंक्शन के लिए ईशा साउथ इंडियन लहंगे में नज़र आईं। जिसमें उन्होएँ अपने बालों में गज़रा लगाकर चोटी बनाई थी और चोटी में सोने से जड़ा हेयर एक्सेसरीज़ पहनें दिखीं। यह हेयर एक्सेसरीज़ साउथ में बेहद लोकप्रिय है।

मोगरा हेयर स्टाइल

श्लोका अंबानी का लुक भी बेहद शानदार था।  उन्होंने अपने बालों को चोटी कर उसमें मोगरे का गज़रा लगाया था जो उनके हेयर को बेहद खूबसूरत दिखा रहा था।  

 

 

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement