Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. गर्मियों में महंगे हो जाते हैं नींबू, जान लें महीनों तक स्टोर करने का बेहद आसान तरीका

गर्मियों में महंगे हो जाते हैं नींबू, जान लें महीनों तक स्टोर करने का बेहद आसान तरीका

गर्मियों में नींबू की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है और नींबू महंगे हो जाते हैं। आइए नींबू को स्टोर करने के सही तरीके के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Mar 20, 2025 11:11 am IST, Updated : Mar 20, 2025 11:11 am IST
नींबू को स्टोर कैसे करें?- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK नींबू को स्टोर कैसे करें?

गर्मियों में अक्सर लोग नींबू पानी पीना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। यही वजह है कि गर्मी के मौसम में नींबू के रेट भी काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं। आपको बता दें कि अगर नींबू को सही तरीके से स्टोर नहीं किया गया, तो गर्मी की वजह से नींबू की फ्रेशनेस काफी जल्दी चली जाती है और वो खराब होने लगते हैं। आइए नींबू को स्टोर करने के तरीके के बारे में जानते हैं।

फॉलो करें ये प्रोसीजर

सबसे पहले सारे नींबू को साफ पानी से अच्छी तरह से धो लीजिए। अब नींबू को पोछकर सुखा लीजिए। ध्यान रहे कि नींबू में नमी न रह जाए वरना नींबू जल्दी सड़ जाएंगे। अब एक कटोरी में थोड़ा सा रिफाइंड ऑइल निकाल लीजिए। आपको महज दो बूंद रिफाइंड ऑइल को अपनी उंगलियों में लेकर नींबू पर अच्छी तरह से अप्लाई कर देना है।

गौर करने वाली बात

सभी नींबू पर रिफाइंड ऑइल लगाने के बाद इन्हें किसी भी एयरटाइट कंटेनर में भरकर रख दीजिए। नींबू वाले इस एयरटाइट कंटेनर को बाहर छोड़ने की गलती न करें। इस कंटेनर को याद से फ्रिज में रख दें। फ्रिज में नींबू को स्टोर करके रखने से इनकी उम्र को बढ़ाया जा सकता है। इस प्रोसीजर को फॉलो करने से नींबू की फ्रेशनेस को भी लंबे समय तक बरकरार रखा जा सकता है।

मिलेंगे फायदे ही फायदे

हेल्थ एक्सपर्ट्स अक्सर गर्मियों में नींबू पानी पीने की सलाह देते हैं। गर्मियों के मौसम में नींबू पानी पीने से आप डिहाइड्रेशन की समस्या की चपेट में आने से बच सकते हैं। विटामिन सी रिच नींबू पानी आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में भी कारगर साबित हो सकता है। वेट लॉस जर्नी को आसान बनाने के लिए भी नींबू पानी का सेवन किया जा सकता है। हालांकि, ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement