Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. सफलता की ओर तेज़ी से बढ़ने के लिए गांठ बांध लें उसैन बोल्ट की ये बातें, कभी नहीं मिलेगी मायूसी

सफलता की ओर तेज़ी से बढ़ने के लिए गांठ बांध लें उसैन बोल्ट की ये बातें, कभी नहीं मिलेगी मायूसी

Usain Bolt Quotes: अगर आप जीवन में रॉकेट की रफ्तार से सफलता पाना चाहते हैं तो उसैन बोल्ट की ये बातें आपको सफलता दिला सकती है। ऐसे में आज ही गांठ बांध लें स्प्रिंटर उसैन बोल्ड की ये बातें।

Written By: Ritu Raj
Published : Nov 28, 2025 07:43 am IST, Updated : Nov 28, 2025 07:43 am IST
Usain Bolt quotes- India TV Hindi
Image Source : AP PHOTO Usain Bolt quotes

उसैन बोल्ट दुनिया के सबसे तेज़ धावक माने जाते हैं। वे जमैका के एक पूर्व स्प्रिंटर हैं, जिन्होंने 100 मीटर, 200 मीटर, और 4×100 मीटर रिले में कई ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते हैं। उनका पूरा नाम सेंट लियो उसैन बोल्ट है। उन्होंने 2008 (बीजिंग), 2012 (लंदन), और 2016 (रियो) के लगातार तीन ओलंपिक खेलों में 100 मीटर, 200 मीटर और 4x100 मीटर रिले (कुल 8 गोल्ड) में स्वर्ण पदक जीते। वह लगातार तीन ओलंपिक में 100 मीटर और 200 मीटर दोनों व्यक्तिगत स्प्रिंट खिताब जीतने वाले एकमात्र स्प्रिंटर हैं। उन्हें उनकी तेज रफ्तार के कारण "लाइटनिंग बोल्ट" (Lightning Bolt) भी कहा जाता है।

बोल्ट ने अपने करियर की शुरुआत क्रिकेट और फुटबॉल से की थी, लेकिन उनके कोच ने उनकी तेज गति को देखते हुए उन्हें ट्रैक एंड फील्ड में आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय पहचान 2002 में विश्व जूनियर चैंपियनशिप में 200 मीटर दौड़ जीतकर बनाई। हालांकि उन्होंने 2017 में लंदन वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद इस खेल से संन्यास ले लिया। उनके विटार आज भी युवाओं को सफलता की ओर तेजी से बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं। ऐसे में यहां पढ़ें उसैन बोल्ट के ये मोटिवेशनल कोट्स।

Usain Bolt Motivational Quotes in Hindi

  1. अगर आप इस बारे में चिंता करना शुरू कर दो कि आप का प्रदर्शन कैसा होने वाला है? तो आप पहले ही हार चुके हो।
  2. ​रेस की शुरुआत के बारे में नहीं रेस के अंत के बारे में सोचो।​
  3. ​जब लक्ष्य सामने हो तो कभी भी गति धीमी न करें।​
  4. ​सभी को क्षमा करें, यहां तक कि स्वयं को भी, और इसे ईंधन के रूप में उपयोग करें।​
  5. ​अपने सपनों पर भरोसा करो और क्योंकि सब कुछ मुमकिन है।​
  6. ​जो मैं करने में सक्षम हूं वो मुझे पता है। इसलिए मैंने, खुद कभी नहीं संदेह किया।​
  7. ​इससे मुझे कोई परेशानी नहीं होती कि दूसरे लोग क्या सोचते हैं?​
  8. ​मैं कड़ी मेहनत करता हूं और तभी मैं बढ़िया करता हूं और मैं इन सभी का भरपूर आनंद लेता हूं।​
  9. ​चिंता करना आपको कहीं भी नहीं ले जाता है। ​

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement