Sunday, May 05, 2024
Advertisement

इस साल करनी है शादी, तो करें जुलाई तक इंतजार

50 साल में ये पहली बार होगा। जब अक्षय तृतीया के दिन कोई शादी नही होगी। इस बार अक्षय तृतीया 9 मई, सोमवार को है। इसके साथ ही पूरे 70 दिन कोई भी शुभ काम नहीं होगा।

India TV Lifestyle Desk India TV Lifestyle Desk
Updated on: May 07, 2016 13:44 IST
marriage- India TV Hindi
marriage

धर्म डेस्क: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया हर शुभ काम के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है। लेकिन सबसे ज्यादा शुभ विवाह के लिए मानी जाती है। इस दिन का सभी को बहुत ही बेसब्री से इंतजार होता है, लेकिन इस साल इस दिन कोई शहनाई नहीं बजेगी। क्योंकि इस बार अक्षय तृतीया कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है। 50 साल में ये पहली बार होगा। जब अक्षय तृतीया के दिन कोई शादी नही होगी। इस बार अक्षय तृतीया 9 मई, सोमवार को है। इसके साथ ही पूरे 70 दिन कोई भी शुभ काम नहीं होगा।

ये भी पढ़े-

ज्योतिषियों के अनुसार ऐसा 100 साल बाद हुआ है जब अक्षय तृतीया के दिन कोई शादी का मुहूर्त नहीं है। इस दिन को लेकर धार्मिक मान्यता है कि इस दिन जो भी काम किया जाता है उसमें बरकत होती है। खासकर शादी के लिए यह साल में सबसे ज्यादा शुभ-मुहूर्त माना जाता है और हिंदू जाति में इस दिन सबसे ज्यादा शादियां आयोजित होती है। इस दिन विवाह होने से वर-वधु को अक्षय फल मिलता है। साथ ही भगवान शिव की कृपा उनपर बनी रहती है।

ज्योतिषों करे अनुसार केवल 13 जुलाई को  भडल्या नवमी होगा। जिसके बाद देव शयन कर जाएगे। फिर 4 महीने कोई भी शुभ काम नहीं होगा। इसके साथ ही 3 मई से शुक्र ग्रह 70 दिन के लिए अस्त होगा। जिसमें किसी भी प्रकार का शुभ काम नहीं होगा। इसके साथ ही ऐसा संयोग 2040 में अक्षय तृतीया के दिन दूबारा बनेगा।

अक्षय तृतीया के दिन शादी की कोई लग्न न होना शताब्दी की पहली घटना मानी जा रही है। इसका मुख्य कारण है 30 अप्रैल को शुक्र का अस्त होना। जिसमें कोई भी शुभ काम नहीं किए जाते है।

ज्योतिषों के अनुसार शुक्र का तारा 30 अप्रैल से पश्चिम दिशा में अस्त हो रहा है जो फिर जुलाई महीने में 6 जुलाई को पूर्व में उदय होगा। इसके बाद ही शादी का योग बनेगा। जुलाई महीने में 6 से 14  तक शादियों का शुभ मुहूर्त है। इसके बाद 15 जुलाई आषाढ़ शुक्ल एकादशी से हरिशयनी की शुरूआत हो रही है। पौराणिक परंपरा के मुताबिक इस दिन के बाद से देव सो जाएंगे। फिर चातुर्मास शुरू होगा। इसलिए 15 जुलाई से 10 नवंबर तक शादियों के मुहूर्त नहीं रहेंगे।

ये भी पढ़े-

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement