Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. चैत्र नवरात्रि में कर रहें वैष्णो देवी का प्लान तो, 1 दिन और बढ़ाकर घूम आएं जम्मू की ये खास जगहें

चैत्र नवरात्रि में कर रहें वैष्णो देवी का प्लान तो, 1 दिन और बढ़ाकर घूम आएं जम्मू की ये खास जगहें

चैत्र नवरात्रि 2024 शुरू होने वाली है और इस दौरान बहुत से लोग माता वैष्णो देवी जाने का प्लान कर रहे हैं। ऐसे में आप बस एक्स्ट्रा 1 दिन और लगाकर जम्मू के आस-पास के इन इलाकों में घूम सकते हैं। जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

Written By: Pallavi Kumari @Shabdita_Pallav
Published : Mar 27, 2024 12:19 IST, Updated : Mar 27, 2024 12:27 IST
 jammu places to visit - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL jammu places to visit

Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि आ रही है और ऐसे में बहुत से लोग हैं जो घूमने के लिए माता वैष्णो देवी जाने का प्लान कर रहे हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं तो इस बार वैष्णो देवी की यात्रा को थोड़ा रोमांचक बनाएं। इसे इस तरह से प्लान करें कि आप यहां ज्यादा से ज्यादा जगहों पर घूमकर आ सकें। क्योंकि जम्मू जाने का मतलब सिर्फ 

वैष्णो देवी जाना ही नहीं है बल्कि, हम इनके आस-पास के जगहों पर भी घूमकर आ सकते हैं। तो, आइए जानते हैं आज जम्मू में हम लोग कहां-कहां घूमकर ( jammu places to visit) आ सकते हैं।

जम्मू में घूमने वाली जगह-Jammu places to visit in hindi

1. रघुनाथ मंदिर (Raghunath Temple)

रघुनाथ मंदिर, उत्तर भारत के सबसे बड़े मंदिर परिसरों में से एक है। महाराजा गुलाब सिंह और उनके पुत्र महाराज रणबीर सिंह ने 1853-1860 के दौरान इस मंदिर का निर्माण कराया था। मंदिर में कई देवता प्रतिष्ठित हैं, लेकिन मुख्य देवता भगवान राम हैं। यहां हनुमान जी का भी एक मंदिर है। लेकिन, इसकी खास बात इसके मंदिर परिसर से है जो कि बहुत बड़ा है।

2. बाग-ए-बाहू पार्क (Bagh-e-Bahu Park)

बागे बहु को जम्मू का मुगल गार्डन कहते हैं। ये एक बेहज सुंदर पार्क है। इसकी बनावट को खास बनाती है तवी नदी जो यहां से बीचों बीच गुजरती है। ये पार्क विशाल लॉन और बड़े बड़े फव्वारों, सुंदर झील और पत्थरों से सजा हुआ है। ये रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाती है और इस झील के किनारे आप एक अच्छा समय बिता सकते हैं।

places to visit in jammu

Image Source : SOCIAL
places to visit in jammu

3. अमर महल (Amar Mahal Palace Museum)

जम्मू में तवी नदी के दाहिने किनारे पर स्थित है अमर महल। यहां घूमना आपके लिए खास हो सकता है क्योंकि ये शिवालिक पहाड़ियों पर स्थित है और नदी और पहाड़ के बीच इस महल में घूमना अपने आप खास हो सकता है। इसे जम्मू के महाराजा हरि सिंह ने बनाया है और इसका फ्रेंच आर्किटेक्चर देखने लायक है। अब ये म्यूजियम जैसा है।

4. सुरिनसर मानसर झील (Surinsar Lake)

सुरिनसर मानसर झील जम्मू के सबसे खूबसूरत झीलों में से एक है जो कि घने मैंग्रोव और देवदार की पेड़ों और खूबसूरत पहाड़ियों से घिरी हुई है। यहां आकर आप प्रकृति के खास रंगों को देख सकते हैं। ये आपकी सारी थकान और तनाव को कम कर सकता है और आपके मन को खुश कर सकता है। तो, अबकी जम्मू जाएं तो इन जगहों पर घूमकर जरूर आएं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement