Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. पारिवारिक कलह का भयानक नतीजा, 2 साल के बच्चे को हसबैंड-वाइफ ने सड़क किनारे छोड़ा और बांध में कूदकर की आत्महत्या

पारिवारिक कलह का भयानक नतीजा, 2 साल के बच्चे को हसबैंड-वाइफ ने सड़क किनारे छोड़ा और बांध में कूदकर की आत्महत्या

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक हसबैंड और वाइफ ने अपने 2 साल के बच्चे को सड़क के किनारे छोड़कर सुसाइड कर ली। कपल ने बांध में कूदकर अपने जीवन को खत्म कर लिया।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Sep 28, 2025 09:09 am IST, Updated : Sep 28, 2025 09:18 am IST
Betul- India TV Hindi
Image Source : PTI/REPRESENTATIVE PIC बैतूल

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शनिवार को एक पति-पत्नी ने बांध में कूदकर सुसाइड कर ली। सुसाइड ने पहले इस कपल ने अपने दो साल के बेटे को सड़क किनारे छोड़ दिया।

पुलिस का सामने आया बयान

मुलताई थाना प्रभारी देवकरण देहरिया ने बताया, "यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर बुकाखेड़ी बांध पर हुई। शुभम करदाते (25) व उसकी पत्नी रोशनी (24) ने चार साल पहले प्रेम विवाह किया था और शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों में अक्सर पारिवारिक कलह होती थी, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया होगा।"

अधिकारी ने बताया, "शनिवार सुबह, झगड़े के बाद रोशनी बच्चे को लेकर घर से निकल गई, जिसके बाद शुभम ने उसका पीछा किया और दोनों बुकाखेड़ी बांध पहुंच गए। इसके बाद शुभम ने अपने मामा, हतनापुर निवासी मुन्ना परिहार को फोन किया और उन्हें बच्चे को ले जाने के लिए बांध पर आने को कहा। जैसे ही परिहार अपनी मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंचे तो दोनों ने एक साथ बांध में छलांग लगा दी। परिहार ने बच्चे को अपनी देखभाल में ले लिया और पुलिस को सूचित किया। "

अधिकारी ने बताया, "राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) की एक टीम ने दो घंटे बाद शवों को बाहर निकाला। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।" 

हालही में रेलवे स्टेशन पर एक कपल ने की थी सुसाइड

कुछ ही दिन पहले मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बरतपुर रेलवे स्टेशन पर भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां भी एक कपल ने सुसाइड की थी और ट्रेन से कट गए थे। यहां से एक युवक और युवती के शव क्षत-विक्षत हालत में पड़े मिले थे। दोनों ने दो दिन पहले ही शादी की थी।

युवक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के गौनापुर निवासी 20 वर्षीय शिवकुमार परते के रूप में हुई थी और युवती की पहचान हरदा जिले की निवासी के रूप में हुई थी। 2 दिन पहले दोनों ने घर से भागकर शादी की थी और फिर गौनापुर लौट आए थे।

इस तरह की घटनाएं समाज को झकझोरकर रख देती हैं। (इनपुट: भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement