Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. VIDEO: बीमार पत्नी को ठेले पर अस्पताल ले जा रहा था पति, रास्ते में ही हो गई मौत, रुला देगी कहानी

VIDEO: बीमार पत्नी को ठेले पर अस्पताल ले जा रहा था पति, रास्ते में ही हो गई मौत, रुला देगी कहानी

मध्य प्रदेश की एक दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई है। एक पति अपनी बीमार पत्नी को ठेले से अस्पताल लेकर जा रहा था। पत्नी की रास्ते में ही मौत हो गई। वह बिलख बिलखकर रोने लगा। देखें वीडियो...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 24, 2026 11:59 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 11:59 pm IST
पत्नी की मौत से दुखी पति- India TV Hindi
Image Source : REPORTER पत्नी की मौत से दुखी पति

मध्य प्रदेश: गरीबी आम इंसानों को कितना मजबूर कर देती है इसका उदाहरण आज सागर शहर की सड़क पर देखने को मिला, जब एक वृद्ध अपनी बीमार पत्नी को हाथ ठेले पर इलाज कराने के लिए अस्पताल ले जा रहा था। बीमारी से जूझ रही अपनी पत्नी ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। इसके बाद वृद्ध वहीं सड़क के किनारे पत्नी के शव के पास नीचे बैठ गया और बिलख बिलखकर रोने लगा। यह कारूणिक दृश्य जिसने भी देखा, उसकी आंखें नम हो गईं। यह घटना स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियों और सामाजिक संवेदनहीनता को उजागर करती है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और प्रशासन ने मदद का आश्वासन दिया है। 

सब्जी के ठेले पर पत्नी का शव 

उत्तरप्रदेश के ललितपुर जिले के सेसाई ग्राम के रहने वाले पवन साहू सागर में पिछले दस बारह सालों से रह कर सब्जी बेचने का काम करते हैं। आर्थिक तंगी के चलते साहू अपनी पत्नी को समय पर बेहतर और समुचित इलाज उपलब्ध नहीं करा सके। इलाज के लिए जो भी थोड़ी-बहुत जमा पूंजी थी, वह पहले ही खर्च हो चुकी थी। गरीबी की मार झेल रहे पवन साहू अपनी बीमार पत्नी को उसी सब्जी के ठेले पर अस्पताल ले जाने को मजबूर हुए। क्योंकि एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो सकी और निजी साधन किराए पर लेने की हैसियत भी उनके पास नहीं थी। 

रो रोकर बेहाल हुआ पति

अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी पत्नी ने अंतिम सांस ली। पत्नी का शव और अपनी बेबसी। बीच रास्ते में हाथ ठेले पर पड़ा शव वह बार बार निहार रहे थे और आंखों में आंसू लिए लोगों से मदद की गुहार लगा रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके पास श्राद्धकर्म के भी पैसे नहीं हैं। जो भी जमा पूंजी थी पत्नी के इलाज में खत्म हो गई। बीच सड़क पर इस बेसहारा वृद्ध पति की बेबसी ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया।

(सागर से टेकराम ठाकुर की रिपोर्ट)

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। मध्य-प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement