Saturday, April 27, 2024
Advertisement

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लगी आग, कंप्यूटर, दस्तावेज और फर्नीचर समेत सब कुछ जलकर खाक

यातायात पुलिस और कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बैंक का शटर तोड़कर आग बुझाई। लेकिन बैंक के अंदर सब कुछ जलकर पहले ही राख हो चुका था। पूरा बैंक धुएं से भरा हुआ था।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: March 21, 2024 11:22 IST
bank fire- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV आग लगने से बैंक में रखा सारा सामान जलकर खाक

मध्य प्रदेश के खंडवा में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में आज सुबह तड़के अचानक आग लग जाने से बड़ा नुकसान हुआ है। आग की चपेट में आने से बैंक में लगे कंप्यूटर सिस्टम, दस्तावेज और फर्नीचर जलकर खाक हो गए। आग लगने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस तथा दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की क्या वजह थी, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं लग पाई है।

घटना खंडवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन पुलिया स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की है। क्षेत्र के लोगों ने सुबह बैंक से धुंआ उठते देखा तब आग पता चला। उन्होंने तत्काल आग लगने की सूचना पुलिस को दी।

कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची

Image Source : INDIA TV
कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची

धुएं से भरा था पूरा बैंक, शटर तोड़कर बुझाई आग

शहर में गश्त कर रही यातायात पुलिस और कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बैंक का शटर तोड़कर आग बुझाई। लेकिन बैंक के अंदर सब कुछ जलकर पहले ही राख हो चुका था और पूरा बैंक धुएं से भरा हुआ था। पुलिसकर्मियों को आग बुझाने में काफी में मशक्कत करनी पड़ी।

(रिपोर्ट- प्रतीक मिश्रा)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement