Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. VIDEO: 'कहें तो यहीं मर कर दिखाऊं', दस्तावेजों में मृत किसान ने कलेक्टर से कहा

VIDEO: 'कहें तो यहीं मर कर दिखाऊं', दस्तावेजों में मृत किसान ने कलेक्टर से कहा

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जीवित किसान को मृत बताकर दस्तावेजों में चढ़ा दिया गया। खाद्य विभाग के इस कारनामे से किसान परेशान है और अपना धान बेचने के लिए भटक रहा है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 23, 2025 01:51 pm IST, Updated : Dec 23, 2025 01:51 pm IST
दस्तावेजों में मृत...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT दस्तावेजों में मृत किसान ने कलेक्टर को सुनाई व्यथा।

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में किसान आए दिन धान बेचने को लेकर परेशान होते नजर आ रहे हैं। हाल ही में कटनी जिले के एक जिंदा किसान को धान के पंजीयन में मृत बता दिया गया है। दुखी होकर किसान कलेक्टर आशीष तिवारी के पास पहुंचा और अपनी पीड़ा बयां की।

खाद्य विभाग के कारनामे से किसान परेशान

रीठी तहसील अंतर्गत ग्राम गुरजीकला के रहने वाले रामभरण विश्वकर्मा ने 250 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन किसान को रजिस्ट्रेशन में मृत बता दिया गया है। किसान को मैसेज पहुंचा कि ''किसान पंजीयन क्रमांक 222420009077 की समग्री आइडी मृत किसान की श्रेणी में पाई गई है।'' खाद्य विभाग के इस कारनामे से किसान दस्तावेजों में मृत घोषित हो गया और अपना धान बेचने के लिए भटक रहा है।

किसान ने कलेक्टर को सुनाई अपनी व्यथा

15 दिन से परेशान किसान रामभरण विश्वकर्मा कटनी कलेक्टर ऑफिस पहुंचे। वहां उन्होंने कलेक्टर आशीष तिवारी से अपनी व्यथा बताई। किसान रामभरण ने रुंधे हुए गले से कलेक्टर आशीष तिवारी से कहा, ''मेरा स्वयं का पंजीयन है, स्लॉट बुक नहीं हो रहा, मैं 15 दिन से परेशान हूं, कहें तो यहीं पर मर कर दिखाऊं।'' इस पर कलेक्टर ने आवेदन डिप्टी कलेक्टर प्रदीप मिश्रा को देते हुए कहा कि जांच करें लें और कार्यालय के अंदर चले गए।

देखें वीडियो-

अधिकारियों के इस कारनामे से कटनी जिला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है और जीवित किसान को मृत बताकर दस्तावेजों में चढ़ा दिया गया जिससे किसान परेशान हो रहा है।

(रिपोर्ट- यश खरे)

यह भी पढ़ें-

22 साल पहले मर चुके व्यक्ति को जिंदा दिखाया, झूठी रजिस्ट्री करा हड़प ली जमीन, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज

दहेज हत्या की ‘मृतका’ मिली जिंदा, प्रेमी संग पत्नी बन गुजार रही थी दाम्पत्य जीवन, पति और सास-ससुर समेत 6 को फंसाया

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement