मध्य प्रदेश के कटनी जिले में किसान आए दिन धान बेचने को लेकर परेशान होते नजर आ रहे हैं। हाल ही में कटनी जिले के एक जिंदा किसान को धान के पंजीयन में मृत बता दिया गया है। दुखी होकर किसान कलेक्टर आशीष तिवारी के पास पहुंचा और अपनी पीड़ा बयां की।
खाद्य विभाग के कारनामे से किसान परेशान
रीठी तहसील अंतर्गत ग्राम गुरजीकला के रहने वाले रामभरण विश्वकर्मा ने 250 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन किसान को रजिस्ट्रेशन में मृत बता दिया गया है। किसान को मैसेज पहुंचा कि ''किसान पंजीयन क्रमांक 222420009077 की समग्री आइडी मृत किसान की श्रेणी में पाई गई है।'' खाद्य विभाग के इस कारनामे से किसान दस्तावेजों में मृत घोषित हो गया और अपना धान बेचने के लिए भटक रहा है।
किसान ने कलेक्टर को सुनाई अपनी व्यथा
15 दिन से परेशान किसान रामभरण विश्वकर्मा कटनी कलेक्टर ऑफिस पहुंचे। वहां उन्होंने कलेक्टर आशीष तिवारी से अपनी व्यथा बताई। किसान रामभरण ने रुंधे हुए गले से कलेक्टर आशीष तिवारी से कहा, ''मेरा स्वयं का पंजीयन है, स्लॉट बुक नहीं हो रहा, मैं 15 दिन से परेशान हूं, कहें तो यहीं पर मर कर दिखाऊं।'' इस पर कलेक्टर ने आवेदन डिप्टी कलेक्टर प्रदीप मिश्रा को देते हुए कहा कि जांच करें लें और कार्यालय के अंदर चले गए।
देखें वीडियो-
अधिकारियों के इस कारनामे से कटनी जिला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है और जीवित किसान को मृत बताकर दस्तावेजों में चढ़ा दिया गया जिससे किसान परेशान हो रहा है।
(रिपोर्ट- यश खरे)
यह भी पढ़ें-