Tuesday, March 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP में भयंकर हादसा: धार में गैस टैंकर ने दो वाहनों को टक्कर मारी, 7 लोगों की मौत

MP में भयंकर हादसा: धार में गैस टैंकर ने दो वाहनों को टक्कर मारी, 7 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के धार जिले में दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एक गैस टैंकर ने दो वाहनों को टक्कर मार दी है जिस कारण 7 लोगों की मौत होने की खबर आई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Mar 13, 2025 8:59 IST, Updated : Mar 13, 2025 9:39 IST
सांकेतिक फोटो।
Image Source : PTI सांकेतिक फोटो।

मध्य प्रदेश के धार जिले में भीषण हादसा हुआ है। एक गैस टैंकर ने 2 चार पहिया वाहनों को टक्कर मार दी है। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में 3 लोगों के घायल होने की भी खबर है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर फंसे हुए लोगों को क्रेन की मदद से वाहनों से बाहर निकाला गया है।

गलत दिशा से आ रहा था टैंकर

पुलिस ने इस हादसे के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक, ये हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे हुई है। एक गैस टैंकर बदनावर-उज्जैन राजमार्ग पर बामनसुता गांव के पास एक सड़क पर गलत दिशा से आ रहा था। इस दौरान टैंकर ने विपरीत दिशा से आ रही एक कार और जीप को टक्कर मार दी। धार के एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।

4 ने मौके पर दम तोड़ा

धार के एसपी ने बताया है कि इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 3 अन्य लोगों ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर बचाव अभियान शुरू करमे के लिए वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। स्थानीय निवासियों ने बचाव अभियान में मदद की। इस दौरान फंसे हुए लोगों को क्रेन की मदद से वाहनों से बाहर निकाला गया।

इन जिलों के हैं पीड़ित

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस भीषण हादसे में घायल हुए लोगों को पड़ोसी रतलाम जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में पीड़ित लोग रतलाम, मंदसौर (मध्य प्रदेश में) और जोधपुर (राजस्थान) जिलों के हैं। (इनपुट: PTI)

ये भी पढ़ें- पत्नी ने फर्जी फेसबुक-इंस्टाग्राम आईडी बनाकर पति से की चैट, रेस्टोरेंट में मिलने पहुंचा पति, जानिए फिर क्या हुआ?

विधवा मां ने पाई पाई जोड़कर 90 हजार की दिलाई बाइक, पसंद नहीं आने पर बेटे ने किया सुसाइड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement