Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. भोपाल में गरजेगा प्रशासन का 'बुलडोजर', मोती नगर बस्ती के 384 मकान और 110 दुकान हटाए जाएंगे

भोपाल में गरजेगा प्रशासन का 'बुलडोजर', मोती नगर बस्ती के 384 मकान और 110 दुकान हटाए जाएंगे

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़े लेवल पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी है। शहर की मोती नगर बस्ती में अवैध जमीन पर बने 384 मकान और 110 दुकान हटाए जाएंगे।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Subhash Kumar Published : Feb 06, 2025 21:04 IST, Updated : Feb 06, 2025 22:08 IST
भोपाल में बुलडोजर एक्शन की तैयारी।
Image Source : INDIA TV/PEXELS भोपाल में बुलडोजर एक्शन की तैयारी।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़े बुलडोजर एक्शन की तैयारी शुरू हो चुकी है। शुक्रवार 7 फरवरी को भोपाल के सुभाष नगर इलाके में रेलवे की अवैध जमीन पर बनी मोती नगर बस्ती के 384 मकान और 110 दुकानों पर मोहन यादव का बुलडोजर चलेगा। बता दें कि भोपाल के सुभाष नगर आरओबी की ​थर्ड लेग के निर्माण और चौथी रेल लाइन बिछाने के लिए मोती नगर बस्ती को हटाने की कार्रवाई होनी है।

दुकानदार सामान हटाते नजर आए

शुक्रवार को एमपी की राजधानी भोपाल के मोती नगर बस्ती में करीब 384 मकान/झुग्गियों को हटाने की नगर निगम पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई होगी। गुरुवार को पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर लोगों से स्वेच्छा दुकान और मकान हटाने को कहा समझाया। इसके बाद दुकानदार सामान हटाते भी नजर आए हैं। दो दिन से पुलिस फोर्स ना होने के चलते मोती नगर बस्ती के मकान और दुकान पर बुलडोजर नहीं चल पा रहा था।

पुलिस कर रही बैरिकेडिंग 

गुरुवार की शाम को पुलिस प्रशासन सुभाष नगर विश्रम घाट इलाके से मोती नगर बस्ती तक बैरिकेडिंग करते नजर आया है। जिला प्रशासन, नगर निगम और रेलवे ने इससे पहले 4 फरवरी तक बस्ती को खाली करने का नोटिस जारी किया था जिसके बाद से बस्ती में रहने वालो को बेघर होने का डर सता रहा है।

मोहलत देने की मांग

सोमवार को भी यहां की जनता बच्चों को लेकर कलेक्टर के पास पहुंची और मोहलत देने की मांग की थी। इसके अलावा अभी परीक्षाओं का समय चल रहा है ऐसे में बस्ती में रहने वाले बच्चों के सामने भी पढ़ाई का संकट खड़ा हो जायेगा। इसलिए रहवासियों ने फिलहाल प्रशासन से कार्रवाई नहीं करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- इंदौर: पुलिसकर्मी ने रुकवाई थार तो आरोपी उसी गाड़ी में बंधक बनाकर ले गए, मारपीट कर वीडियो बनाया, 2 पकड़ाए

बाप की आंखों के सामने बेटे को बस ने कुचला, रोकने के लिए दौड़ा लेकिन नहीं रोक पाया अनहोनी, हादसे का Video आया सामने

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement