Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. इंदौर: पुलिसकर्मी ने रुकवाई थार तो आरोपी उसी गाड़ी में बंधक बनाकर ले गए, मारपीट कर वीडियो बनाया, 2 पकड़ाए

इंदौर: पुलिसकर्मी ने रुकवाई थार तो आरोपी उसी गाड़ी में बंधक बनाकर ले गए, मारपीट कर वीडियो बनाया, 2 पकड़ाए

आरोपियों ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की और पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। वीडियो में आरोपी पुलिस की वर्दी में बैठे एक व्यक्ति के साथ गाली-गलौज कर रहे हैं और उस पर पुलिस की वर्दी पहनकर वसूली करने का आरोप लगा रहे हैं।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Shakti Singh Published : Feb 06, 2025 03:01 pm IST, Updated : Feb 06, 2025 04:23 pm IST
Attack- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पुलिसकर्मी के साथ मारपीट

मध्य प्रदेश में अब पुलिसवाले भी सुरक्षित नहीं हैं। इंदौर में कार में शराब पीने से रोकने पर चार लोगों ने ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर को न सिर्फ पीटा, बल्कि उसके हाथ से वायरलेस सेट छीन लिया और गाड़ी में बैठाकर पुलिसवाले से जबरदस्ती माफी भी मंगवाई और वीडियो बनाया। इंदौर के बाणगंगा थाना में ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर तेरेश्वर इक्का ने बुधवार रात कार में शराब पी रहे चार युवकों को शराब पीने से रोका, जिससे नाराज युवकों ने पहले तो पुलिसकर्मी का वायरलेस सेट छीना, फिर जमकर पीटा और सब इंस्पेक्टर को गाड़ी में जबरन बैठा हाथ जोड़कर माफी मंगवाई और वीडियो भी बनाया।

घटना के बाद पीड़ित सब इंस्पेक्टर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक जोबट जेल में तैनात जेल प्रहरी भी शामिल है। बाकी 2 आरोपी अभी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है।

विपक्ष ने साधा निशाना

पुलिसकर्मी की पिटाई की घटना पर सियासत भी हो रही है, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए एक्स पर लिखा कि "इंदौर में "थर्ड-डिग्री" की सिक्योरिटी है! मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और प्रभारी मंत्री! फिर भी गुंडे पुलिस को पीट रहे हैं! सीएम डॉ मोहन यादव जी, भोपाल-इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन का किराया ₹910 है! कभी समय निकालिए! कानून व्यवस्था भले ही ठीक न हो, लेकिन वीडियो जरूर अच्छा बन जाएगा!

सीएम डॉ मोहन यादव के पास गृह विभाग भी है और इंदौर का प्रभार भी, यही वजह है कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस मामले में सीएम को घेरा है। ये कहते हुए कि मध्यप्रदेश में दलित आदिवासी चाहे वो पुलिस अफसर भी क्यों न हो उसे पीटा जा रहा है, सीएम के प्रभारी जिले में पुलिसवाले को पीटा जाता है, लेकिन सीएम और कमिश्नर चुप क्यों हैं।

पुलिस का बयान

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामसनेही मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया, "यह घटना बुधवार की सुबह उस समय हुई जब एसआई टी. एक्का बाणगंगा थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच कर रहे थे और उन्होंने संदिग्ध हालत में घूम रहे आरोपियों की कार को रोका।" उन्होंने बताया कि विकास डाबी और रवि नायक नामक आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मिश्रा ने बताया कि डाबी मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले की जोबट जेल में प्रहरी है और छुट्टी पर इंदौर अपने घर आया हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना में शामिल दो और लोगों की तलाश कर रही है। चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement