Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Madhya Pradesh: कलेक्टर से बदसलूकी... विधायक को पड़ गई मंहगी, मामला हुआ दर्ज

Madhya Pradesh: कलेक्टर से बदसलूकी... विधायक को पड़ गई मंहगी, मामला हुआ दर्ज

Madhya Pradesh: पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने विधायक के खिलाफ प्राथमिकी(FIR) दर्ज की है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Oct 01, 2022 09:30 pm IST, Updated : Oct 01, 2022 09:30 pm IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : PTI Representational Image

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के दमोह जिले के कलेक्टर ने बसपा विधायक रामबाई परिहार के खिलाफ गाली-गलौज करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) शिव कुमार सिंह ने शनिवार को कहा कि दमोह जिले के पथरिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामबाई परिहार के खिलाफ IPC की धारा 353 (लोक सेवक को कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 186 (सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में लोक सेवक को बाधित करना), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 294 (अश्लील शब्द) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

अभद्र और अश्लील भाषा का किया इस्तेमाल

शिकायत के मुताबिक घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब विधायक ने अपने निर्वाचन क्षेत्र की कुछ महिलाओं के साथ कुछ स्थानीय मुद्दों पर शिकायतों को लेकर कलेक्टर से मुलाकात की। इसमें कहा गया है कि इस दौरान रामबाई ने कलेक्टर के साथ बदसलूकी की और उनके खिलाफ अभद्र और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया। इसके बाद घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

नहीं किया गिरफ्तार,तो करेंगे आंदोलन 

इस बीच, सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के कुछ संगठनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर घटना का विरोध किया और चेतावनी दी कि यदि बसपा विधायक को सात दिनों के भीतर गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे एक व्यापक विरोध आंदोलन शुरु करेंगे। एक पुलिस अधिकारी ने संपर्क करने पर कहा कि रामबाई के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले उन्हें मध्य प्रदेश विधानसभा से अनुमति लेनी होगी। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। मध्य-प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement