Friday, December 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. 'गुटखा खाना छोड़ो, तभी गांव में लगेगा ट्रांसफॉर्मर और आएगी बिजली,' BJP विधायक का अनोखा फरमान-VIDEO

'गुटखा खाना छोड़ो, तभी गांव में लगेगा ट्रांसफॉर्मर और आएगी बिजली,' BJP विधायक का अनोखा फरमान-VIDEO

बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें विधायक गुटखा खाने वाले शख्स की मां से फोन पर बात कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि जब तक ये गुटखा खाना नहीं छोड़ेंगे तब तक गांव में ट्रासफॉर्मर नहीं लगेगा।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Nov 08, 2024 21:04 IST, Updated : Nov 08, 2024 21:11 IST
गुटखा खाने को लेकर बीजेपी विधायक का फरमान- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO गुटखा खाने को लेकर बीजेपी विधायक का फरमान

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। नशे के खिलाफ शिकंजा कसने को लेकर लगातार प्रदेश सरकार ने मुहिम छेड़ रखी है। पुलिस के द्वारा हर रोज अवैध नशे पर कार्रवाई भी की जा रही है। इस बीच जिले के मऊगंज विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक प्रदीप पटेल ने भी नशे की खिलाफ नया अंदाज अख्तियार किया है। 

विधायक ने सुनाई खरी-खोटी

बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने ठाना है कि अगर नशे का सेवन करता कोई भी व्यक्ति उनके पास आएगा, तो वह उस व्यक्ति का कोई काम नहीं करेंगे। इसके बाद एक गांव में बिजली ट्रांसफॉर्मर लगवाने की मांग के लिए पहुंचे एक शख्स को विधायक प्रदीप पटेल ने खरी-खोटी सुना दी है। 

गुटखा खाना छोड़े तब लगेगा ट्रासफॉर्मर

विधायक ने फोन पर बातचीत करते हुए शख्स की मां से शिकायत की और कहा की जब आपका बेटा गुटखा खाना छोड़ेगा तब गांव में ट्रांसफॉर्मर लगवा देंगे। सोशल मीडिया में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल का ये वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो करीबन 15 से 20 दिन पुराना है। 

विधायक ने फरियादकर्ता की मां से की फोन पर बात

वायरल वीडियो में विधायक प्रदीप पटेल फोन कॉल पर विजय नाम के एक शख्स पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दिखाई दे रहे हैं। विधायक फोन को स्पीकर में डालकर फरीयादकर्ता की मां से फोन पर बातचीत कर रहे हैं। सामने बैठा युवक गांव में जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफॉर्मर लगवाने की फरियाद लेकर विधायक के पास पहुंचा था। 

विधायक ने ट्रांसफॉर्मर लगवाने से किया साफ इनकार

उसके मुंह में भरे गुटखे को देखकर विधायक नाराज हो गए। उन्होंने ट्रांसफॉर्मर लगवाने से साफ इनकार कर दिया। युवक ने कई बार मिन्नतें की लेकिन विधायक ने एक नहीं सुनी विधायक ने युवक की मां से फोन पर चर्चा की और युवक की शिकायत करते हुए बोले की जब आपका बेटा गुटखा खाना छोड़ देगा तो गांव में ट्रांसफॉर्मर लग जाएगा।

नशे के खिलाफ विधायक ने खोला मोर्चा

दरअसल, बीते कई दिनों से मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप पटेल ने नशे के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। इसके खातिर उन्होंने एक बार रीवा आईजी सहित मऊगंज के एडिशनल एसपी की चरण वंदना भी की थी। तब विधायक ने पुलिस के अफसरों के सामने पेश होकर गुहार लगाई थी कि नशे पर रोक लगाई जाए। अब नशे की खिलाफ जंग छेड़ने वाले विधायक का एक और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

रीवा से अशोक मिश्रा  की रिपोर्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement