मुंबईः मुंबई के जुहू इलाके में एक बिल्डिंग के अंदर फोन पर बात करते हुए लिफ्ट का काम कर रहा एक इंटीरियर डिजाइनर तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मुंबई की जुहू पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि इंटीरियर डिजाइनर मेहुल दर्जी की लिफ्ट एरिया में काम करने के दौरान तीसरी मंजिल से गिरने की वजह से मृत्यु हो गई।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
जुहू पुलिस के अधिकारियों की मानें तो मेहुल इंटीरियर डिजाइनर का काम करते थे। वह लिफ्ट की चाबी का उपयोग कर कुछ काम कर रहे थे। इसी दौरान वह फोन पर भी बात कर रहे थे। अचानक बैलेंस बिगड़ने की वजह से वह लिफ्ट के अंदर गिर गए और गंभीर चोट लगने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई। फिलहाल पुलिस ने मेहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच कर रही है।
घटना का वीडियो आया सामने
हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक फोन पर बात करते हुए लिफ्ट का कुछ काम कर रहा है। देखते ही देखते वह नीचे गिर गया। युवक को नीचे गिरता देख आस पास मौजूद लोग दौड़े लेकिन बचा नहीं पाए।
जेसीबी मशीन की चपेट में आने से महिला की मौत
वहीं, मुंबई में एक जेसीबी मशीन से कुचलकर महिला की मौत के मामले में 40-वर्षीय एक चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार रात बांद्रा इलाके के चिम्बई ग्राउंड में हुई। एक अधिकारी के अनुसार, महिला पास में ही सो रही थी, तभी सलीम नूर खान ने जेसीबी मशीन पीछे करते वक्त उसे कुचल दिया। महिला को तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बांद्रा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि खान को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।