Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. गढ़चिरौली: पेड़ से टकराते ही आग का गोला बन गई बाइक, धू-धू कर जली, तीन लड़कों की मौत

गढ़चिरौली: पेड़ से टकराते ही आग का गोला बन गई बाइक, धू-धू कर जली, तीन लड़कों की मौत

बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी की पेड़ से टकराते ही उसमें आग लग गई। आग लगने के बाद गाड़ी जल कर खाक हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीनों लड़कों की मौत हो गई।

Edited By: Shakti Singh
Published : Apr 18, 2025 02:04 pm IST, Updated : Apr 18, 2025 02:04 pm IST
Bike Fire- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हादसे के बाद जली बाइक

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक सड़क हादसे में तीन लड़कों की मौत हो गई। जान गंवाने वाले दो लड़के सगे भाई थे और तीसरा उनका दोस्त था। तीनों की उम्र 20 साल से कम थी। यह हादसा बाइक की तेज रफ्तार के कारण हुआ। बाइक में तीन लोग सवार थे और गाड़ी काफी तेज गति में थी। ऐसे में गाड़ी चला रहे युवक ने नियंत्रण खो दिया और उसकी बाइक पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक से उछलकर गिरे तीनों युवकों की मौत हो गई। इसमें दो सगे भाई शामिल हैं। इनमें से दो भाई वसंतपुर के हैं और तीसरा युवक तेलंगाना का निवासी है।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ से टकराते ही बाइक में आग लग गई। घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें सड़क के किनारे जंगल में बाइक को जलते हुए देखा जा सकता है। 

गुरुवार दोपहर हुई घटना

मृतकों में सौरभ सुभाशीष चक्रवर्ती (20 वर्ष) और साहेब सुभाशीष चक्रवर्ती (16 वर्ष) ग्राम बसंतपुर जिला गड़चिरौली निवासी है और शिरपुर (तेलंगाना) के विशाल भूपाल बाछाड़ (19 वर्ष) शामिल हैं। उनमें से दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक विशाल की चामोर्शी के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों दूर-दूर जा गिरे और बाइक में तुरंत आग लग गई। वह पूरी तरह जलकर खाक हो गयी। यह दुर्घटना गुरुवार (17) को करीब दोपहर घोट से आष्टी रोड पर ठाकुरनगर के स्थित पहाड़ी के पास हुई।

लापरवाही बनी मौत की वजह

तीनों युवक वसंतपुर से घोट जा रहे थे, तो ठाकुरनगर पहाड़ी के पास एक मोड़ पर उन्होंने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बाइक एक सागौन के पेड़ से टकरा गई। उनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। इसके अलावा, तेज रफ्तार दुपहिया को नियंत्रित करना बेहद मुश्किल था, क्योंकि इसमें तीन लोग सवार थे। अगर इन लड़कों ने नियमों का पालन किया होता। हेलमेट पहनकर गाड़ी में बैठते और दो लोग ही इसमें सवार होते तो हादसे की आशंका कम रहती। हादसा होने पर भी जान बचने की संभावना बढ़ जाती।

पुलिस की जांच जारी

दुर्घटना की सूचना मिलते ही घोट पुलिस सहायता केंद्र के सहायक पुलिस निरीक्षक नितेश गोहाने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पंचनामा तैयार किया और घायल व्यक्ति को तुरंत चामोर्शी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन विशाल की मौत हो गई। तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए चामोशी ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक नितेश गोहाने के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक दिलीप सिडाम द्वारा की जा रही है।

(गढ़चिरौली से नरेश सहारे की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement