Friday, May 17, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना के 7243 नए केस मिले, 196 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,243 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 61,72,645 हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 13, 2021 23:24 IST
महाराष्ट्र में कोरोना के 7243 नए केस मिले, 196 मरीजों की मौत- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र में कोरोना के 7243 नए केस मिले, 196 मरीजों की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,243 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 61,72,645 हो गई। इसके अलावा 196 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,26,220 तक पहुंच गई है। 

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम से लगभग 10,978 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की तादाद 59,38,734 हो गई। 

अधिकारी ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,04,406 है। इसके अलावा संक्रमण दर 96.21 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है।

रायगढ़ में केंद्रीय कारागार में 68 कैदी कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के केंद्रीय कारगार में कम से कम 68 कैदियों और एक कर्मचारी के जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जेल अधीक्षक ने मंगलवार को बताया कि कैदियों और कर्मचारियों की सोमवार को जांच कराई गई थी, जिसमें 68 कैदियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

अधिकारी ने कहा कि संक्रमितों में जेल का एक कर्मचारी भी शामिल है और सभी को नेहुली गांव में कोविड-19 केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है, जो कि अलीबाग शहर में लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस बीच, जिला प्रशासन ने अलीबाग तालुका में 36 गांवों में कोविड-19 हॉटस्पॉट की पहचान की है। 

कोरोना केयर सेंटर के 12 कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने की शिकायत की

बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित कोविड-19 देखभाल केन्द्र के 12 संविदा कर्मचारियों ने अपनी ‘प्लेसमेंट एजेंसी’ के खिलाफ कथित तौर पर पिछले तीन महीनों से वेतन का भुगतान ना करने का मामला दर्ज कराया है। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बीकेसी पुलिस थाने में कर्मचारियों द्वारा दर्ज कराई शिकायत के हवाले से बताया कि कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि ‘प्लेसमेंट एजेंसी’ चलाने वाले गौरव जोशी ने उन्हें नौकरी पर रखा था, लेकिन इस साल अप्रैल से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है।

उन्होंने जोशी पर धमकी देने का भी आरोप लगाया। अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि जोशी ने पहले उन्हें बकाया भुगतान करने का आश्वासन दिया था, लेकिन पैसे दिए नहीं। जोशी से मामले पर सम्पर्क किया गया, तो उसने दावा किया कि 12 शिकायतकर्ता में से 10 कोविड-19 देखभाल केन्द्र में काम करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे ‘एचआर’ विभाग को बकाया वेतन के बारे में जानकारी है। हम कुछ दिनों में उनके वेतन का भुगतान कर देंगे।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement