Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने छोड़ी पार्टी

महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने छोड़ी पार्टी

बाबा सिद्दीकी के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कहा जा रहा है कि वह अजित पवार के साथ जा सकते हैं। पिछले दिनों बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने अजित पवार से मुलाकात भी की थी।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Feb 08, 2024 11:04 IST, Updated : Feb 08, 2024 11:05 IST
Maharashtra Politics- India TV Hindi
Image Source : FILE बाबा सिद्दीकी ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी

मुंबई: लोकसभा चुनावों से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी को झटके पर झटके मिल रहे हैं। कई बड़े नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं। अभी हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। अब इसके बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है।

खत्म हुआ 48 वर्षों का सफर 

पार्टी छोड़ने का ऐलान करते हुए बाबा सिद्दीकी ने ट्विटर पर लिखा, "मैं एक युवा किशोर के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ और यह 48 वर्षों तक चलने वाली एक महत्वपूर्ण यात्रा रही है। आज मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। उन्होंने कहा कि मैं कहना तो बहुत कुछ चाहता हूं लेकिन उसे ना कहा जाए तो ही बेहतर है।

वहीं इससे पहले 14 जनवरी को मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हो गए थे। इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि जल्द ही बाबा सिद्दीकी भी पार्टी छोड़ने का फैसला ले सकते हैं। हालांकि उस दौरान उन्होंने इसे केवल कयास बताया था। लेकिन आज उन्होंने खुद ही पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया।

अजित पवार की एनसीपी में हो सकते हैं शामिल 

वहीं अब उनके कांग्रेस छोड़ने के बाद माना जा रहा है कि वह अजित पवार की एनसीपी में शामिल होंगे। पिछले दिनों बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने अजित पवार से मुलाकात भी की थी। बता दें कि बाबा सिद्दीकी बांद्रा विधानसभा सीट से तीन बार के विधायक रह चुके हैं और महाराष्ट्र में बड़े मुस्लिम चेहरों में से एक हैं।   

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement