Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. रायगढ़ में बड़ा हादसा, बेकाबू होकर पलटी बस, यात्रा कर रहे 35 यात्री हुए घायल

रायगढ़ में बड़ा हादसा, बेकाबू होकर पलटी बस, यात्रा कर रहे 35 यात्री हुए घायल

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक निजी बस पलट गई। इस हादसे में 35 यात्री घायल हो गए। यह घटना कर्नाला इलाके में हुई जब बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : May 05, 2025 06:58 am IST, Updated : May 05, 2025 07:19 am IST
बस पलटी- India TV Hindi
Image Source : PTI बस पलटी

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कर्नाला में रविवार रात एक निजी बस के पलट जाने से कम से कम 35 यात्री घायल हो गए। राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है। यह घटना कर्नाला इलाके में हुई जब बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

दो युवतियों सहित तीन की मौत

वहीं, राजस्थान के जयपुर के बस्सी इलाके में रविवार सुबह एक सड़क हादसे में दो छात्राओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। बस्सी थाने के सहायक उपनिरीक्षक तोताराम ने बताया यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस्सी में तिराहे पर एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार दो युवतियों व युवक की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रिया (22) और खुशी (21) व खुशीराम के रूप में हुई है।

युवतियां कोचिंग के लिए जा रही थीं और उन्होंने बाइक वाले से लिफ्ट ली थी, तभी तिराहा पुल‍िया के पास एक डंपर ने वाहन को टक्कर मार दी। घटना के बाद डंपर चालक मौके से भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

दो लोगों की मौत, आठ घायल

इससे पहले राजस्थान के सीकर जिले के रींगस कस्बे में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। यह हादसा शुक्रवार देर रात करीब एक बजे हुआ जब एक जीप ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। ऑटो रिक्शा में सवार लोग खाटू श्यामजी मंदिर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि हादसे में ऑटो रिक्शा चालक नरेंद्र (35) और दिल्ली की एक महिला (60) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद जीप चालक फरार हो गया। घायलों में से पांच मध्य प्रदेश के हैं। 

ये भी पढ़ें-

"गौरव गोगोई की पत्नी पाकिस्तान की 19 बार यात्रा की", असम के CM ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- खरगे से मिलूंगा

कानपुर: इमारत में लगी भीषण आग में 5 लोगों की मौत, पति-पत्नी और 3 बेटियों की गई जान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement