Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'चौथी बार सरकार बनने की गारंटी नहीं, लेकिन...', नितिन गडकरी ने रामदास आठवले को लेकर ऐसा क्या कहा, जो हंस पड़े सभी

'चौथी बार सरकार बनने की गारंटी नहीं, लेकिन...', नितिन गडकरी ने रामदास आठवले को लेकर ऐसा क्या कहा, जो हंस पड़े सभी

नितिन गडकरी ने नागपुर के एक कार्यक्रम में रामदास आठवले को लेकर मजाकिया अंदाज में एक ऐसी गारंटी दे दी कि वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। आठवले संसद में अपने मजाकिया अंदाज में बोलने के लिए चर्चा में रहते हैं, अब गडकरी ने उन्हें लेकर मजाक किया है।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Khushbu Rawal Published : Sep 23, 2024 16:01 IST, Updated : Sep 23, 2024 16:19 IST
नितिन गडकरी और रामदास...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV नितिन गडकरी और रामदास आठवले

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर के एक कार्यक्रम में एक ऐसी बात कह दी कि वहां उपस्थित सभी लोग हंस पड़े। रामदास आठवले को लेकर मजाकिया लहजे में नितिन गडकरी ने कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं कि हमारी सरकार चौथी बार आएगी या नहीं लेकिन इस बात की गारंटी निश्चित रूप से है कि आठवले मंत्री बनेंगे। गडकरी जब यह बोल रहे थे, तब आठवले भी मंच पर मौजूद थे। हालांकि गडकरी ने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैं केवल मजाक कर रहा था।'

बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के नेता रामदास आठवले तीन बार से केंद्रीय मंत्री हैं और उन्‍होंने ये विश्‍वास व्‍यक्‍त किया था कि अगली बार भी बीजेपी के जीतने की स्थिति में मंत्री बनेंगे। उसी पृष्‍ठभूमि में गडकरी ने टिप्‍पणी करते हुए कहा कि उन्‍होंने केवल मजाक में ये बात कही है।

गडकरी ने आठवले से किया मजाक

गडकरी महाराष्ट्र के नागपुर में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे और वो अपने कैबिनेट सहयोगी रामदास आठवले के साथ मजाक करते हुए उनके कई सरकारों में कैबिनेट पद पर बने रहने की क्षमता पर तंज कस रहे थे। गडकरी ने कहा, ''तीसरी बार चौथी बार हम ही आएंगे, हमारी गारंटी नहीं है लेकिन इनकी गारंटी पक्की है।'' फिर आगे गडकरी ने कहा, ''मैं मजाक में कह रहा हूं। राज्य किसी का भी आए रामदास जी पक्के हैं। इन्होंने खुद अपने भाषण में कहा है, जैसे मौसम वैज्ञानिक होते हैं। रामविलास पासवान के संबंध में लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि यह बहुत बड़े मौसम में वैज्ञानिक है, क्या होने वाला है इनको पता होता है। उसके अनुसार ही अपनी नीतियां अपनाते हैं।''

दरअसल, कार्यक्रम आठवले को सम्मानित करने के लिए था। गडकरी ने उन्हें बाबा साहेब अंबेडकर पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान अठावले ने अपने भाषण में कहा था कि उन्हें अब तक 3 बार केंद्र में मंत्री पद मिला है और सरकार आने पर वह चौथी बार भी मंत्री बनेंगे। इस पर गडकरी ने कहा, आठवले मौसम वैज्ञानिक हैं।

'आठवले ​​​​​​ने दलितों के लिए अपना जीवन लगा दिया'

गडकरी ने कहा कि मैं रामदास अठावले को दिल से शुभकामनाएं देता हूं। उन्हें बेहतर जीवन और स्वस्थ जीवन मिलना चाहिए। मैं आप सभी की ओर से यह प्रार्थना करता हूं। मेरा मानना ​​है कि उन्होंने दलितों और पीड़ित लोगों के लिए अपना जीवन लगा दिया।

यह भी पढ़ें-

'तो 1 मिनट में सीधे हो जाएंगे', बेटे-बेटियों और पत्नी के लिए टिकट मांगने वालों पर भड़के नितिन गडकरी

गडकरी को मिली थी प्रधानमंत्री पद की पेशकश, कर दिया इनकार; बोले- 'पीएम बनने की लालसा नहीं'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement