Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. स्कूल में 5 मिनट देरी से पहुंची छात्रा तो प्रिंसिपल ने लगवाए 50 बार उठक-बैठक, पीड़िता अस्पताल में भर्ती

स्कूल में 5 मिनट देरी से पहुंची छात्रा तो प्रिंसिपल ने लगवाए 50 बार उठक-बैठक, पीड़िता अस्पताल में भर्ती

पीड़ित छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित छात्रा के परिजनों ने इस मामले पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई। जो कि बेटी के कहने पर बाद में शिकायत वापस ले ली गई।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 20, 2025 11:56 pm IST, Updated : Jan 21, 2025 12:01 am IST
अस्पताल में भर्ती की गई छात्रा- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO अस्पताल में भर्ती की गई छात्रा

महाराष्ट्र के पालघर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रतिष्ठित स्कूल की 13 वर्षीय छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, क्योंकि प्रिंसिपल ने उसे कक्षा में पांच मिनट देरी से पहुंचने पर दंडित किया था। यह दावा उसके परिजनों ने सोमवार को किया है।

शरीर में दर्द और होने लगी उल्टी

पीड़ित छात्रा के परिजनों बताया कि 17 जनवरी को उसे 50 बार उठक-बैठक करने को कहा गया, जिसके परिणामस्वरूप शरीर में दर्द और उल्टी सहित स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो गईं। उसके परिजनों ने बताया, 'वह पिछले तीन दिनों से यहां एक अस्पताल में भर्ती है। हमने 19 जनवरी को पालघर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन बेटी के कहने पर हमने शिकायत वापस ले ली थी।'

स्कूल प्रबंधन को दी गई चेतावनी

इस पूरे मामले पर इंस्पेक्टर अनंत पारद ने कहा कि उन्होंने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से बात की है। पारद ने कहा कि स्कूल प्रबंधन को चेतावनी जारी कर दी गई है। उनसे कहा गया कि वे सुनिश्चित करें कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न घटे।

स्कूल प्रिंसिपल ने मांगी माफी

स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि वह अस्पताल में लड़की से मिलने गई थीं। उसने माफी मांगी, जिसके बाद घटना को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement