महाराष्ट्र के पुणे के पास हुए ब्रिज हादसे में थोड़ी देर बाद अब रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। एनडीआरएफ का कहना है कि कल देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में पुल के मलबे को बाहर निकाल कर तलाशी की गई। फिलहाल प्रशासन के पास किसी के मिसिंग की शिकायत नहीं है। रविवार को पुणे से 30 किलोमीटर दूर कुंडमाला के पास वीकेंड पर बड़ी संख्या में सैलानी मौजूद थे। इंद्रायणी नदी की तेज धार के बहाव को देखने लोग पुल पर चढ़ गए। इस दौरान कई बाइक सवार भी पुल पर आ गए जहां भीड़ के दबाव के कारण पुल नदी में गिर गया जिसमें कई लोग बह गए। रविवार को देर शाम तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाए गए 38 लोगों का इलाज जारी है तो हादसे में मारे गए 4 लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुणे के पास मावल के अस्पताल में रखा गया है। महाराष्ट्र सरकार ने मृतक के परिजनों के लिए 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान किया है। विदेश दौरे पर गए पीएम मोदी ने साइप्रस से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात कर घटना की जानकारी ली है।