Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. पुणे में इंद्रायणी नदी पर पुल टूटने से 4 की मौत, 51 को बचाया गया, बंद किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन

पुणे में इंद्रायणी नदी पर पुल टूटने से 4 की मौत, 51 को बचाया गया, बंद किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन

रविवार को पुणे से 30 किलोमीटर दूर कुंडमाला के पास वीकेंड पर बड़ी संख्या में सैलानी मौजूद थे। इंद्रायणी नदी की तेज धार के बहाव को देखने लोग पुल पर चढ़ गए। इस दौरान भीड़ के दबाव के कारण पुल नदी में गिर गया जिसमें कई लोग बह गए।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 16, 2025 07:13 am IST, Updated : Jun 16, 2025 09:54 am IST
pune indrayani river bridge collapse- India TV Hindi
Image Source : PTI पुणे हादसा

महाराष्ट्र के पुणे के पास हुए ब्रिज हादसे में थोड़ी देर बाद अब रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। एनडीआरएफ का कहना है कि कल देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में पुल के मलबे को बाहर निकाल कर तलाशी की गई। फिलहाल प्रशासन के पास किसी के मिसिंग की शिकायत नहीं है। रविवार को पुणे से 30 किलोमीटर दूर कुंडमाला के पास वीकेंड पर बड़ी संख्या में सैलानी मौजूद थे। इंद्रायणी नदी की तेज धार के बहाव को देखने लोग पुल पर चढ़ गए। इस दौरान कई बाइक सवार भी पुल पर आ गए जहां भीड़ के दबाव के कारण पुल नदी में गिर गया जिसमें कई लोग बह गए। रविवार को देर शाम तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाए गए 38 लोगों का इलाज जारी है तो हादसे में मारे गए 4 लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुणे के पास मावल के अस्पताल में रखा गया है। महाराष्ट्र सरकार ने मृतक के परिजनों के लिए 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान किया है। विदेश दौरे पर गए पीएम मोदी ने साइप्रस से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात कर घटना की जानकारी ली है।

Pune Bridge Collapse Highlights

Auto Refresh
Refresh
  • 9:13 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    रेस्क्यू ऑपरेशन बंद, हादसे वाले इलाके में तेज बारिश

    महाराष्ट्र के पुणे के पास हुए ब्रिज हादसे में अब रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। एनडीआरएफ का कहना है कि कल देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में पुल के मलबे को बाहर निकाल कर तलाशी की गई। फिलहाल प्रशासन के पास किसी के मिसिंग की शिकायत नहीं है। हालांकि लोकल प्रशासन आज स्थानीय रेस्क्यू ग्रुप की मदद लेगा और जरूरत पड़ी तो फिर एनडीआरएफ को बुलाया जाएगा। आज हादसे वाले इलाके में और उससे ऊपर लोनावाला की तरफ तेज बारिश जारी है जिससे इंद्रायणी नदी में भी बहाव तेज है।

  • 7:48 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    पुणे में बारिश शुरू, नदी का बहाव भी तेज

    महाराष्ट्र के पुणे के पास हुए ब्रिज हादसे में एक बार फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी है। पुणे में इस वक्त हल्की बारिश भी शुरू हो गई है, रेस्क्यू के लिए QRT की टीम मौके पर है। प्रशासन का दावा है कि ब्रिज गिरने के बाद नदी में बहे तीन लोग अब भी लापता हैं जिनकी तलाश के लिए हादसे वाली जगह से लेकर पास के डैम तक ऑपरेशन चलाया जाएगा। 

  • 7:19 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    रोहित पवार ने हादसे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

    NCP शरद गुट के नेता रोहित पवार ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ऐसे कई पुल हैं जो 100 साल पुराने हैं और उनकी स्थिति भी जर्जर है। जब यह घटना हुई, तो स्थानीय युवाओं ने करीब 20-25 लोगों को बचाया। एनडीआरएफ और पुलिस ने भी लोगों को बचाया। पुल काफी पुराना था और इसके जीर्णोद्धार की चर्चा होती थी, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका। पूरे महाराष्ट्र में ऐसे कई पुल हैं जो पुराने हैं, कुछ तो 100 साल पुराने हैं, औपनिवेशिक काल के हैं और उनकी स्थिति भी जीर्ण-शीर्ण है। 

  • 7:18 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    सर्च ऑपरेशन जारी

    रात में रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया लेकिन आज सुबह थोड़ी देर बाद फिर से हादसे वाले ब्रिज से लेकर पास के डैम तक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।

     

  • 7:17 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    'हादसे का इंतजार कर रहा था प्रशासन'

    हादसे के बाद एनसीपी शरद गुट की नेता सुप्रिया सुले भी घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। प्रशासन जर्जर पुल पर भीड़ को हादसे की वजह मान रही है तो स्थानीय लोग प्रशासन की अनदेखी को हादसे की वजह बता रहे हैं।

  • 7:15 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    हादसे में रोहित और उनके बेटे विहान की मौत

    इंद्रायणी ब्रिज हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई है उनमें एक पिता पुत्र भी शामिल हैं। मृतक रोहित माने चिंचवड़ की एक आईटी कंपनी के एम्प्लॉय हैं। रविवार को रोहित अपनी पत्नी शमिका और 6 साल के बेटे विहान माने के साथ कुंडमाला घूमने आए थे। तीनों ब्रिज पर फोटो खींचा रहे थे। इसी दौरान ब्रिज टूट कर तेज धार इंद्रायणी नदी में समा गया। दर्दनाक हादसे में रोहित और उनके बेटे विहान की मौत हो गई जबकि पत्नी शमिका गंभीर रूप से घायल हैं। अब परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement