Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: बेवजह मीडिया या सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट ना करें, राज ठाकरे ने जारी किया 'खास' निर्देश

महाराष्ट्र: बेवजह मीडिया या सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट ना करें, राज ठाकरे ने जारी किया 'खास' निर्देश

महाराष्ट्र में भाषा विवाद बढ़ता जा रहा है और इसे लेकर सियासत चरम पर है। इस बीच, मनसे चीफ राज ठाकरे ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया से दूरी बनाने का निर्देश दिया है। जानें राज ने क्या कहा है?

Reported By : Sameer Bhaudas Bhise Edited By : Kajal Kumari Published : Jul 08, 2025 10:35 pm IST, Updated : Jul 08, 2025 10:56 pm IST
राज ठाकरे ने जारी किया निर्देश- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO राज ठाकरे ने जारी किया निर्देश

महाराष्ट्र में चल रहे हिंदी बनाम मराठी विवाद के बीच, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि वे प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल मीडिया माध्यमों के लोगों से बातचीत न करें और ना सोशल मीडिया का प्रयोग करें। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि सोशल मीडिया पर कोई भी प्रतिक्रिया या वीडियो पोस्ट करने से बचें। 

मंगलवार की रात एक्स पर एक पोस्ट में राज ठाकरे ने कहा, "एक स्पष्ट निर्देश है... पार्टी के किसी भी व्यक्ति को समाचार पत्रों, समाचार चैनलों या किसी भी डिजिटल मीडिया से बातचीत नहीं करनी चाहिए। इसी तरह, सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाओं के वीडियो बिल्कुल भी पोस्ट न करें।"

राज ठाकरे ने जारी किया निर्देश

उन्होंने आगे कहा कि मनसे के नामित प्रवक्ताओं को भी उनकी अनुमति के बिना मीडिया से कोई बातचीत नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा, "और जिन प्रवक्ताओं को आधिकारिक तौर पर मीडिया से बातचीत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन्हें भी मुझसे परामर्श किए बिना या मेरी अनुमति लिए बिना किसी भी तरह के मीडिया से नहीं जुड़ना चाहिए और न ही उन्हें सोशल मीडिया पर अपनी बात रखनी चाहिए।"प्रदेश में भाषा विवाद को लेकर चल रही मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज ठाकरे ने यह कदम उठाया है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement