Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. फिर से महाराष्ट्र की DGP बनेंगी रश्मि शुक्ला, सरकार ने जारी किया आदेश

फिर से महाराष्ट्र की DGP बनेंगी रश्मि शुक्ला, सरकार ने जारी किया आदेश

महाराष्ट्र सरकार द्वारा एक बार फिर से रश्मि शुक्ला को महाराष्ट्र के डीजीपी के रूप में कार्यभार लेने का आदेश जारी किया गया है। रश्मि शुक्ला जल्द ही संजय वर्मा से चार्ज लेंगी।

Edited By: Amar Deep
Published : Nov 26, 2024 06:06 am IST, Updated : Nov 26, 2024 06:28 am IST
जल्द कार्यभार संभालेंगी रश्मि शुक्ला।- India TV Hindi
Image Source : FILE जल्द कार्यभार संभालेंगी रश्मि शुक्ला।

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं। चुनाव खत्म होने के बाद अब राज्य में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है और बैठकों का दौर जारी है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग ने एक बार फिर से रश्मि शुक्ला को महाराष्ट्र के डीजीपी के रूप में कार्यभार लेने का आदेश जारी किया गया है। चूंकि अब विधानसभा चुनाव पूरे हो चुके हैं और आचार संहिता खत्म हो चुकी है तो अब एक बार फिर से राज्य सरकार के आदेश के तहत रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र के डीजीपी के रूप में अपना कार्यभार संभाल सकती हैं। रश्मि शुक्ला जल्द ही संजय वर्मा से चार्ज लेंगी।

चुनाव से पहले हटाया गया था

बता दें कि हाल ही में विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की डीजीपी का तबादला करने का आदेश दिया था। इसके बाद रश्मि शुक्ला को डीजीपी पद से हटा दिया गया था, उनकी जगह पर संजय वर्मा को महाराष्ट्र की डीजीपी का पद सौंप दिया गया था। दरअसल, चुनाव आयोग ने विपक्षी दलों की शिकायत के बाद मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि रश्मि शुक्ला की जगह कैडर के अगले वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी को उनका प्रभार सौंपा जाए। इसके बाद संजय वर्मा को डीजीपी पद का कार्यभार सौंपा गया था। हालांकि अब आदेश जारी होने के बाद दोबारा रश्मि शुक्ला ही डीजीपी पद का कार्यभार संभालेंगी।

विपक्षी दलों ने क्यों की थी शिकायत

दरअसल, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले, चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को कांग्रेस सहित राजनीतिक दलों की शिकायतों के बाद तत्काल प्रभाव से डीजीपी रश्मि शुक्ला का तबादला करने का आदेश दिया। इसके अलावा चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को कैडर के अगले वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी को रश्मि शुक्ला का प्रभार सौंपने का निर्देश दिया। इससे पहले भी मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने अधिकारियों को न केवल निष्पक्ष रहने की चेतावनी दी थी, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि उन्हें अपने कर्तव्यों का पालन करते समय गैर-पक्षपातपूर्ण रहना होगा। वहीं 29 अक्टूबर को भी मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने महाराष्ट्र में राजनीति से प्रेरित अपराधों पर चिंता व्यक्त की थी और डीजीपी रश्मि शुक्ला से ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा था।

यह भी पढ़ें- 

दिल्ली-NCR में अब हाइब्रिड मोड में खुलेंगे स्कूल, एयर क्वालिटी कमीशन ने राज्य सरकारों को दी छूट

11 घंटे देरी से चली दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, बैग लेकर पटरियों पर बैठे यात्री, रेलवे ने दी सफाई

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement