Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. सिद्धिविनायक मंदिर में अब नारियल, माला और प्रसाद पर बैन, सुरक्षा कारणों से लिया फैसला

सिद्धिविनायक मंदिर में अब नारियल, माला और प्रसाद पर बैन, सुरक्षा कारणों से लिया फैसला

श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सदा स्वर्णकार ने कहा कि मंदिर में हर रोज़ हज़ारों लोग आते हैं और यह आतंकवादियों की ‘हिट लिस्ट’ में है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता को देखते हुए यह उपाय अस्थायी है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 09, 2025 09:02 pm IST, Updated : May 09, 2025 09:02 pm IST
Siddhivinayak temple - India TV Hindi
Image Source : PTI सिद्धिविनायक मंदिर

मुंबई: भगवान गणेश को समर्पित मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर के प्रबंधन ने शुक्रवार को कहा कि सुरक्षा कारणों से 11 मई से मंदिर में नारियल, माला और प्रसाद चढ़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दक्षिण मुंबई के प्रभादेवी क्षेत्र में स्थित यह मंदिर एक लोकप्रिय धार्मिक स्थल है जो बड़ी संख्या में भक्तों को आकर्षित करता है। श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सदा स्वर्णकार ने कहा कि मंदिर में हर रोज़ हज़ारों लोग आते हैं और यह आतंकवादियों की ‘हिट लिस्ट’ में है।

सुरक्षा जांच के दौरान पहचान में नहीं आते नारियल

हाल में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ट्रस्ट के साथ बैठक की। उन्होंने कहा, "हमें सरकार और पुलिस ने कई सलाह दी हैं। सुरक्षा उपायों के बारे में उन्होंने कहा कि भगवान गणेश को चढ़ाए जाने वाले नारियल सुरक्षा जांच के दौरान पहचान में नहीं आते और इससे खतरा हो सकता है। प्रसाद में जहर हो सकता है। इससे बचने के लिए हम कुछ वक्त तक भगवान को माला और नारियल चढ़ाने की अनुमति नहीं देंगे।"

स्वर्णकार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता को देखते हुए यह उपाय अस्थायी है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ने मंदिर के बाहर फूल विक्रेताओं से बात की, जिन्होंने 11 मई से यह पहल शुरू करने का अनुरोध किया ताकि वे अपना मौजूदा स्टॉक खत्म कर सकें।

20 हथियारबंद जवानों की भर्ती करेगा मंदिर ट्रस्ट

शिवसेना के पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि मंदिर ट्रस्ट यह भी देखने का प्रयास कर रहा है कि क्या वह भक्तों के लिए फूल और दूर्वा घास उपलब्ध करा सकता है ताकि वे इसे भगवान को अर्पित कर सकें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बढ़ाने के लिए ट्रस्ट सशस्त्र बलों से सेवानिवृत्त 20 जवानों की भी भर्ती करेगा और वे हथियारबंद होंगे। स्वर्णकार ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुलिस और मंदिर ट्रस्ट की जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें-

देश के सभी दुकानदारों को सरकार की चेतावनी, जरूरी सामान की जमाखोरी करने पर होगी सख्त कार्रवाई

एम्स दिल्ली ने कैंसिल की सभी डाक्टरों और नर्सों की छुट्टियां, हर हालात में तैयार रहने के भी दिए आदेश

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement