Monday, April 29, 2024
Advertisement

Video: भगवान पर चढ़ाए गए फूल का ऐसा इस्तेमाल, जानने के बाद तारीफ किए बिना नहीं रह सकता कोई

गणेश टेकरी मंदिर में भगवान गणेश को चढ़ाए गए फूल और माला को फेंकने के बजाए सदुपयोग में लाया जा रहा है। ये स्वच्छ भारत अभियान की संकल्पना के तहत शुरू किया गया है। इस मंदिर के इस प्रयोग से अब देश के अन्य मंदिर भी प्रेरित हो रहे हैं।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Shailendra Tiwari Updated on: September 22, 2023 14:38 IST
NAGPUR- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गणेश टेकरी मंदिर में फूलों से बनाए जा रहे उपयोगी सामान

आप जब मंदिर जाते होंगे तो भगवान को फूल आदि जरूर अर्पित करते होंगे। आपके चढ़ाए गए फूल बाद में खराब होने लगते तो उन्हें फेंक दिया जाता है। लेकिन अब इन फूलों को भी उपयोग में लाया जा रहा है और ये हो रहा है महाराष्ट्र के नागपुर स्थित गणेश टेकरी मंदिर में। यहां भगवान पर चढ़ाए फूलों से धूपबत्ती, अगरबत्ती बनाए जा रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान की संकल्पना के तहत नागपुर के गणेश टेकरी मंदिर ने भगवान को चढ़ाएं फूलों से मंदिर परिसर में ही नए उपक्रम की शुरुआत की है। नागपुर के प्रसिद्ध गणेश टेकड़ी मंदिर जहां देश के कोने-कोने से लोग भगवान गणेश के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत शुरुआत

बता दें कि गणेश टेकड़ी मंदिर के प्रबंधन ने भगवान को चढ़ाए गए फूलों से मंदिर परिसर में ही अगरबत्ती एवं धूपबत्ती बनाना शुरू किया है। इसके पीछे मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत इसकी शुरुआत की गई है। भगवान को चढ़ाने वाले पहले फूल कचरे के रूप में फेंक दिया जाता था, लेकिन अब उन फूलों से अगरबत्ती, धूपबत्ती बनाकर वहीं पर भक्तों को बेची जा रही है। साथ ही साथ राष्ट्रीय मंदिर सम्मेलन में भी इसकी जानकारी भारत के कोने-कोने से आए मंदिरों के ट्रस्टियों को दी गई हैं।

 हर महीने 200 से 300 किलो फूल

मंदिर प्रबंधन के अनुसार हर महीने भक्तों द्वारा करीब 200 से 300 किलो फूल चढ़ाए जाते हैं। वहीं, त्योहारों पर इनकी संख्या ज्यादा हो जाती है। अगरबत्ती और धूपबत्ती बनाने के लिए मंदिर परिसर में करीब 5 लोगों को काम का जिम्मा सौंपा गया है। उनका काम सभी फूलों को धूप में सुखाकर उनका पेस्ट बनाकर इत्र, धूप ,घी ,कपूर के साथ अन्य चीजों के मिश्रण से अगरबत्ती और धूपबत्ती तैयार करना है और मंदिर परिसर में ही भक्तों को कम शुल्क में उपलब्ध कराना है।

इस तरीके से होना चाहिए फूलों का उपयोग 

महाराष्ट्र में कई मंदिर ऐसे हैं जहां भगवान पर चढ़ाए गए फूलों को कचरे के रूप में फेंक दिया जाता है। इस मामले में गणेश मंदिर प्रबंधन कमेटी का कहना है कि अगर कोई उनसे संपर्क करें तो वह फूलों से धूप या अगरबत्ती कैसे बनाई जाती है इसकी जानकारी उन्हें उपलब्ध बता सकते हैं। मंदिर ट्रस्टी शांति कुमार शर्मा का कहना है कि भगवान पर चढ़ाए गए फूलों का उपयोग कुछ इस कदर करना चाहिए, जिससे फूलों का अनादर न हो, साथ ही दोबारा इसे उपयोग में लाया जा सके। इस मामले को लेकर मंदिर में सेवा करने वाली संस्थाओं को जागरूक होने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:

पति को भेजा दारू लाने, फिर दोस्तों ने पत्नी के साथ बारी-बारी की हैवानियत- VIDEO

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement