Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. असम
  4. असम: पांच पुलिसकर्मी निलंबित, थाना प्रभारी का ट्रांसफर, थाने में युवक को पीटने का है आरोप

असम: पांच पुलिसकर्मी निलंबित, थाना प्रभारी का ट्रांसफर, थाने में युवक को पीटने का है आरोप

आरोप है कि असम में पंचायत चुनाव के लिए मतदान के दौरान पुलिस के साथ बहस करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद थाने में ओसी बिस्वजीत सहरिया के निर्देश पर इस व्यक्ति के साथ मारपीट की गई।

Edited By: Shakti Singh
Published : May 04, 2025 07:31 pm IST, Updated : May 04, 2025 07:31 pm IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

असम के तिनसुकिया जिले में एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इन पुलिसकर्मियों को मारपीट का आदेश देने वाले अधिकारी का भी ट्रांसफर कर दिया गया। पुलिस की तरफ से रविवार को पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया और एक थाने के प्रभारी अधिकारी (ओसी) का तबादला कर दिया गया। इन पुलिसकर्मियों पर एक व्यक्ति पर हमला करने का आरोप है। 

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गौरव अभिजीत दिलीप ने भी जांच के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को पंचायत चुनाव के लिए मतदान के दौरान पुलिस के साथ बहस करने वाले व्यक्ति को कथित तौर पर ओसी बिस्वजीत सहरिया के निर्देश पर अगली रात बोरदुमसा पुलिस थाने लाया गया। कथित तौर पर थाने के अंदर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। 

48 घंटे के अंदर मांगी रिपोर्ट

स्थानीय लोगों को जब घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने इसमें शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि दो उपनिरीक्षकों और तीन कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और उन्हें जिला मुख्यालय में नजरबंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ओसी सहरिया का तबादला कर दिया गया और उन्हें रिजर्व में भेज दिया गया। एसपी ने मार्गेरिटा के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह राठौड़ को जांच कर आगे की कार्रवाई के लिए 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी आदेश दिया।

असम पंचायत चुनाव के पहले चरण में 43 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश

असम पंचायत चुनाव के पहले चरण में 14 जिलों के के 12,916 बूथ पर मतदान हुआ था। इनमें से पांच जिलों के 43 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान होगा। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि हैलाकांडी के 31, श्रीभूमि के आठ, लखीमपुर के दो तथा गोलाघाट और माजुली के एक-एक मतदान केन्द्र पर चार मई को पुनर्मतदान होगा। पहले चरण में 89.59 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र थे। पहले चरण में मतदान प्रतिशत 70.2 रहा। दूसरे चरण का मतदान सात मई को होगा। मतगणना 11 मई को होगी। (इनपुट- पीटीआई)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Assam News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement