Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. असम
  4. असम में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी, कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही काउंटिंग

असम में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी, कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही काउंटिंग

असम में पंचायत चुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू हो गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच असम में पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती कराई जा रही है।

Edited By: Amar Deep
Published : May 11, 2025 12:32 pm IST, Updated : May 11, 2025 12:32 pm IST
पंचायत चुनाव की मतगणना जारी।- India TV Hindi
Image Source : PTI पंचायत चुनाव की मतगणना जारी।

गुवाहाटी: असम में दो चरणों के तहत पंचायत चुनाव कराए गए। वहीं अब आज रविवार को मतगणना की जा रही है। सुबह 8 बजे से ही कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई है। बता दें कि परिसीमन के बाद पहली बार असम के 27 जिलों में दो चरणों के तहत मतदान हुआ है। बता दें कि असम में कुल 21,920 ग्राम पंचायत की सीटें हैं। वहीं असम में पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत 70.2 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं पहले चरण के मतदान के बाद 44 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया गया, जहां 78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। दूसरे चरण के तहत बुधवार को 79.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 

सुबह 8 बजे से मतगणना जारी

वहीं असम राज्य निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मतपत्रों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई। उम्मीदवारों के मतगणना एजेंट सुबह-सुबह ही इसके लिए पहुंच गए।’’ उन्होंने बताया कि हिंसा और व्यवधानों की आशंका के चलते प्रशासन की ओर से सभी मतगणना केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘‘हजारों सीट पर चुनाव हुए हैं। हम गिनती जल्द से जल्द पूरी करने की कोशिश करेंगे। हालांकि, हमारा मानना ​​है कि यह कल तक खिंच सकती है।’’ 

74.71 प्रतिशत लोगों ने डाला वोट

बता दें कि असम में कुल 21,920 ग्राम पंचायत सीटें हैं। इनमें से 10,883 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। वहीं आंचलिक परिषद की 2,192 सीट और जिला परिषद की 397 सीट के लिए चुनाव हुए किए गए हैं। आंचलिक परिषद में महिलाओं के लिए 1,124 और जिला परिषद में 199 सीटें सुरक्षित हैं। इसके अलावा, 1,289 सीटों पर निर्विरोध फैसला हुआ, जिनमें जिला परिषद की 21, आंचलिक परिषद की 151 और ग्राम पंचायत की 1,117 सीट शामिल हैं। इस बार हुए पंचायत चुनाव में कुल 1.80 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र थे, जबकि 74.71 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

शिरडी के साईं बाबा मंदिर में अलर्ट, फूल माला और शॉल चढ़ाने पर भी लगा बैन; जानें क्यों लिया ये फैसला

'पंजाब को मिले स्पेशल पैकेज', CM भगवंत मान ने उठाई मांग; जानें क्या बोले

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Assam से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें नॉर्थ ईस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement