Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब में नशे पर एक्शन के लिए सीएम भगवंत मान ने की हाई लेवल मीटिंग, दिए ये निर्देश

पंजाब में नशे पर एक्शन के लिए सीएम भगवंत मान ने की हाई लेवल मीटिंग, दिए ये निर्देश

पंजाब में अब नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम भगवंत मान ने आज मंत्रियों और सीनियर अधिकारियों के साथ इस संबंध में मीटिंग की।

Reported By : Puneet Pareenja Edited By : Mangal Yadav Published : Feb 28, 2025 12:30 pm IST, Updated : Feb 28, 2025 12:48 pm IST
सीएम भगवंत मान ने की...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सीएम भगवंत मान ने की हाई लेवल मीटिंग

चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में नशे के खिलाफ निर्णायक अभियान शुरू करने के लिए शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक हुई। सीएम भगवंत मान के साथ मीटिंग में डीजीपी और कई मंत्रियों के अलावा सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे। नशे के खिलाफ एक्शन के लिए हाई लेवल मीटिंग में बहु-आयामी रणनीति को अंतिम रूप दिया गया।

 नशा तस्करों की सप्लाई चैन तोड़ेगी पुलिस

सीएम मान ने मीटिंग में डीजीपी से कहा कि डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और एसएसपी को आपसी तालमेल से काम करने के निर्देश दिए जाएं। पुलिस नशे के हॉटस्पॉट की पहचान करेगी। सप्लाई चैन तोड़ेगी और नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई होगी।

तस्करों के खिलाफ होगा कड़ा एक्शन

मुख्यमंत्री ने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करों करने वालों के अवैध जायदाद को जब्त कर ध्वस्त कर दिया जाएगा। सीएम ने डिप्टी कमिश्नरों को नशे के खिलाफ जंग को जन आंदोलन में बदलने के लिए कहा। जिला स्तर पर अभियानों की युद्ध स्तर पर शुरुआत होगी। 

सीएम भगवंत मान ने की हाई लेवल मीटिंग

Image Source : INDIA TV
सीएम भगवंत मान ने की हाई लेवल मीटिंग

सीएम ने बनाई है पांच सदस्यीय कैबिनेट उपसमिति 

यह बैठक नशीली दवाओं की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए पांच सदस्यीय कैबिनेट उपसमिति की घोषणा के बाद हो रही है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा की अध्यक्षता वाली इस समिति को इस मुद्दे से निपटने में पुलिस और स्वास्थ्य विभागों की कार्रवाई की निगरानी के लिए नियुक्त किया गया था। समिति के अन्य सदस्य मंत्री अमन अरोड़ा, डॉ. बलबीर सिंह, लालजीत सिंह भुल्लर और तरनप्रीत सिंह सोंद हैं। बता दें कि पंजाब सरकार का तत्काल ध्यान अब नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने और पीड़ितों के पुनर्वास के लिए एक प्रभावी नीति विकसित करने पर है।  

पांच किलो हेरोइन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

अभी हाल में ही अमृतसर स्थित पुलिस आयुक्तालय ने मादक पदार्थ की तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में चार तस्करों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से पांच किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की थी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि आरोपियों की पहचान अमृतसर निवासी गुरजंट सिंह उर्फ ​​कालू और जगजीत सिंह, तरनतारन निवासी साहिल कुमार उर्फ ​​साहिल और फिरोजपुर निवासी रिंकू के रूप में हुई। इसमें कहा गया कि आरोपी पाकिस्तान के मादक पदार्थ के तस्करों के संपर्क में थे। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पंजाब से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement