Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. Amritsar Hooch Tragedy: अमृतसर शराब कांड में DSP और SHO पर गिरी गाज, पुलिस ने जारी की मृतकों की लिस्ट

Amritsar Hooch Tragedy: अमृतसर शराब कांड में DSP और SHO पर गिरी गाज, पुलिस ने जारी की मृतकों की लिस्ट

अमृतसर में नकली शराब के सेवन से पांच गांवों में 21लोगों की मौत हो गई। जबकि कुछ लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इस घटना के बाद 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Reported By : Puneet Pareenja Written By : Mangal Yadav Published : May 13, 2025 04:36 pm IST, Updated : May 13, 2025 07:33 pm IST
डीजीपी गौरव यादव- India TV Hindi
Image Source : ANI डीजीपी गौरव यादव

अमृतसरः अमृतसर के मजीठा नकली शराब कांड मामले में पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार से जुड़े रैकेट के सरगना और कई स्थानीय वितरकों सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही औद्योगिक उत्पादों में इस्तेमाल होने वाले घातक रसायन मेथनॉल के मुख्य आपूर्तिकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा इलाके के डीएसपी और थाना प्रभारी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। 

डीएसपी और एसएचओ सस्पेंड 

इसके अलावा लापरवाही बरतने के आरोप में मजीठा के डीएसपी और एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। डीजीपी ने बताया कि डीएसपी मजीठा अमोलक सिंह और एसएचओ मजीठा अवतार सिंह को अपने आधिकारिक कर्तव्यों का निर्वहन करने में घोर लापरवाही के लिए निलंबित किया गया है। 

डीजीपी ने दी ये जानकारी

गिरफ्तार किए गए रैकेट के सरगना की पहचान साहिब सिंह के रूप में हुई है, जबकि मेथनॉल के मुख्य आपूर्तिकर्ताओं की पहचान पंकज कुमार उर्फ ​​साहिल और अरविंद कुमार के रूप में हुई है, जो लुधियाना के सुख एन्क्लेव में साहिल केमिकल्स के मालिक हैं। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किंगपिन साहिब सिंह द्वारा ऑनलाइन खरीदे जाने के बाद मेथनॉल रसायन का इस्तेमाल नकली शराब बनाने के लिए किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि पूरी कार्यप्रणाली का पता लगाने और इसमें शामिल सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए जांच जारी है।

 एसएसपी ने किया बड़ा खुलासा

 एसएसपी अमृतसर ग्रामीण मनिंदर सिंह ने कहा कि जांच से पता चला है कि स्थानीय वितरक प्रभजीत सिंह ने किंगपिन साहिब सिंह से 50 लीटर के जेरी कैन में भरा मेथनॉल खरीदा था। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि उसने लुधियाना स्थित केमिकल फर्म साहिल केमिकल्स से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से मेथनॉल का ऑर्डर दिया था। एसएसपी ने कहा कि जांच में यह भी पता चला है कि किंगपिन साहिब सिंह द्वारा दिल्ली स्थित फर्म से ऑर्डर की गई मेथनॉल की एक और खेप भी आनी है। उन्होंने कहा कि जैसे ही खेप आएगी, उसे वापस लेने और जब्त करने के लिए आबकारी और पुलिस टीमों को भेज दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस रैकेट में शामिल सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने जारी की मृतकों की लिस्ट

जहरीली शराब पीने से खबर लिखे जाने तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले 17 लोगों की मौत बताई गई थी। पुलिस ने जहरीली शराब पीने से मरने वाले 20 की लिस्ट जारी कर दी है। मृतक 26 साल से लेकर 70 साल तक की उम्र के थे। मृतक छह गांव के थे। एक शख्स की पहचान होनी बाकी है। 

 मृतकों की लिस्ट

Image Source : INDIA TV
मृतकों की लिस्ट

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement