Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. कोर्ट परिसर की पार्किंग में सनसनीखेज वारदात, कार सवारों ने गोलू पंडित पर दागीं 6 गोलियां; मौत

कोर्ट परिसर की पार्किंग में सनसनीखेज वारदात, कार सवारों ने गोलू पंडित पर दागीं 6 गोलियां; मौत

अदालत परिसर की पार्किंग में तीन कार सवार हमलावरों ने गोलू पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी। पीड़ित आकाश शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामले की सुनवाई के लिए अदालत आया था।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 11, 2025 08:18 pm IST, Updated : Dec 11, 2025 08:21 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE (PTI) प्रतीकात्मक फोटो

पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर में गुरुवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां अदालत परिसर की पार्किंग में तीन कार सवार हमलावरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अबोहर निवासी आकाश उर्फ ​​गोलू पंडित के रूप में हुई है।

छह गोलियां दागी गईं

पीड़ित आकाश शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामले की सुनवाई के लिए अदालत आया था। फाजिल्का के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) गुरमीत सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि तीनों हमलावर एक कार में आए थे। हमलावरों में से एक ने आकाश पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। पुलिस के अनुसार, आकाश पर कुल छह गोलियां चलाई गईं।

गंभीर रूप से घायल आकाश उर्फ ​​गोलू पंडित को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास जारी हैं।

कार के पलट जाने से पांच लोगों की मौत

एक अन्य खबर में, पंजाब के लुधियाना जिले में टोल प्लाजा के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो नाबालिग लड़कियों सहित एक ही कार में सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि को हुआ। पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कार सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई और सभी शव क्षत-विक्षत हो गए।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना तेज गति के कारण हुई। कार चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। लुधियाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के शिकार हुए सभी मृतकों की पहचान तत्काल नहीं हो पाई है। पुलिस शवों की पहचान करने और उनके परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

"नाम कटने पर रसोई के औजारों से तैयार रहें महिलाएं", SIR पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान

दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद को बड़ी राहत, बहन की शादी के लिए 14 दिनों की मिली अंतरिम जमानत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement