Monday, May 06, 2024
Advertisement

बीजेपी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप, कहा-चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है कि गहलोत राजनीतिक कामों के लिए सरकारी कर्मचारियों का उपयोग कर रहे हैं।

Niraj Kumar Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated on: October 13, 2023 14:57 IST
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान- India TV Hindi
Image Source : PTI अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान

जयपुर: बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत राजनीतिक बैठकों में भी सरकारी कर्मचारियों को उपयोग में ले रहे है, जबकि चुनाव आय़ोग का सीधा निर्देश है कि कोई भी मंत्री राजनीतिक काम के लिए सरकारी कर्मियों का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। 

Related Stories

चुनाव को प्रभावित करने का काम किया 

अरूण चतुर्वेदी ने बृहस्पतिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कल ही मुख्यमंत्री गहलोत सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली गए थे, इस दौरान सरकारी गाड़ी में उनके साथ उनके सचिव भी सोनिया गांधी के घर साथ रहे थे जो कि सीधा सीधा आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश हैं कि मंत्री अपने किसी राजनीतिक काम के लिए कहीं जाएगा तो उनका कर्मचारी उनके साथ नहीं जाएगा, उसके बाद भी स्वयं के सचिव उनके साथ जाते हैं। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के घर में बैठकर चुनाव संबंधी सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा करना सम्मिलित होकर के चुनाव को प्रभावित करने का काम किया है। 

अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि इसकी शिकायत हम चुनाव आय़ोग से करेंगे। उन्होंने कहा जिस दिन आचार संहिता लग रही थी उस दिन देर रात तक सचिवालय में ट्रांसफर और घोषणाओं की बंदरबाट चलती रही और खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। भाजपा नेता ने कहा ‘‘हम चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सरकारी योजनाओं में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फोटो लगाने के खिलाफ शिकायत देंगे।’

लॉकरों में काला धन-किरोड़ी लाल मीणा

बीजेपीू के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि जयपुर में एक भवन में 100 निजी लॉकरों में 500 करोड़ रुपये का काला धन और 50 किलो सोना रखा हुआ है। उन्होंने पुलिस से लॉकर खोलने की मांग की। हालांकि, मीणा ने यह खुलासा नहीं किया कि लॉकर किसके हैं। उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने मीणा को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सवाई माधोपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने यहां पिंक सिटी प्रेस क्लब में मीडिया के सामने दावा किया, ‘‘लगभग 100 लॉकर हैं जिनमें लगभग 500 करोड़ रुपये और 50 किलो सोना है। मैं तब तक गेट पर बैठा रहूंगा जब तक पुलिस आकर लॉकर नहीं खोल देती।’’ 

नामों का खुलासा बाद में करूंगा -किरोड़ी लाल मीणा

हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि लॉकर किसके हैं। मीणा ने कहा, ‘‘मैं नामों का खुलासा बाद में करूंगा क्योंकि अगर मैं अभी खुलासा करूंगा, तो राजनीतिक दबाव में लॉकर नहीं खोले जाएंगे।’’ प्रेस क्लब से मीणा ने मीडिया से उस भवन तक उनके साथ चलने को कहा जहां के लॉकरों में उनके दावे अनुसार काला धन रखा है। वह मीडिया के साथ उस भवन में गए जहां लॉकर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जयपुर पुलिस को लॉकर खोलने चाहिए।’’ (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement