Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान के कुछ इलाकों में आंधी तूफान के साथ खूब तेज बारिश होगी, IMD ने जारी किया अलर्ट

राजस्थान के कुछ इलाकों में आंधी तूफान के साथ खूब तेज बारिश होगी, IMD ने जारी किया अलर्ट

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ दो जून से सक्रिय होगा जिसकी वजह से कई जिलों में आंधी तूफन के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जानें मौसम विभाग ने क्या कहा है?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jun 01, 2025 02:42 pm IST, Updated : Jun 01, 2025 02:42 pm IST
राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी

पिछले कुछ दिनों से बने पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में लगातार बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार, राहत का यह दौर अभी जारी रहेगा। इसकी वजह ये है कि सोमवार, 2 जून से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की प्रबल संभावना है और आंधी तूफान के साथ बारिश होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार दो से चार जून के दौरान तेज आंधी के साथ बारिश होगी और हवा की रफ्तार, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। कई जिलों में इस दौरान आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान में लगातार बदल रहा है मौसम

आईएमडी के अनुसार अगले 4-5 दिन तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से कम रहने की संभावना है। राजस्थान के पूर्वी हिस्से में कुछ जगहों पर बारिश होगी। उदयपुर, शेखावाटी, बीकानेर और जयपुर में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि दक्षिणी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। बता दें कि प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है। बीते कुछ दिनों से राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही थी, लेकिन अब बारिश ने लोगों को राहत दी है।  

मौसम केंद्र जयपुर ने रविवार को कई जिलों जैसे नागौर, जयपुर, झुंझुनूं, भरतपुर, अलवर, सीकर, चूरू और धौलपुर जिलों के आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश की चेतावनी है।

पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का कहर

पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश और बाढ़ से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश से कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई हैं। अबतक 30 लोगों के मौत की खबर है। मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वोत्तर राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement