Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Ekadashi In September 2025: सितंबर में मनाई जाएगी परिवर्तिनी एकादशी और इंदिरा एकादशी, जान लें इनकी डेट्स और मुहूर्त

Ekadashi In September 2025: सितंबर में मनाई जाएगी परिवर्तिनी एकादशी और इंदिरा एकादशी, जान लें इनकी डेट्स और मुहूर्त

Ekadashi In September 2025: सितंबर का महीना लग चुका है और इसी के साथ एकादशी की डेट को लेकर सर्च शुरू हो गई है। तो आपको बता दें इस महीने परिवर्तिनी एकादशी और इंदिरा एकादशी मनाई जाएगी। यहां आप जानेंगे सितंबर में पड़ने वाली इन दोनों एकादशी की तारीख।

Written By: Laveena Sharma @laveena1693
Published : Sep 01, 2025 11:12 am IST, Updated : Sep 03, 2025 06:17 am IST
September ekadashi 2025- India TV Hindi
Image Source : CANVA सितंबर में एकादशी कब-कब है 2025

Ekadashi In September 2025: एकादशी व्रत हर महीने में दो बार पड़ता है एक बार शुक्ल पक्ष में तो दूसरी बार कृष्ण पक्ष में। सनातन धर्म में इस व्रत की बड़ी महिमा बताई जाती है इसलिए कई भक्त इस व्रत को रखते हैं। मान्यताओं अनुसार ये व्रत सभी पापों से मुक्ति दिलाता है और जीवन में सुख-समृद्धि प्रदान करता है। यहां हम आपको बताएंगे सितंबर में एकादशी व्रत कब-कब रखा जाएगा।

सितंबर में एकादशी कब है 2025 (September Ekadashi Kab Hai 2025)

सितंबर में परिवर्तिनी और इंदिरा एकादशी पड़ेगी। जिनमें परिवर्तिनी एकादशी व्रत 3 सितंबर को रखा जाएगा तो वहीं इंदिरा एकादशी 17 सितंबर को मनाई जाएगी।

परिवर्तिनी एकादशी कब है 2025 (Parivartini Ekadashi 2025 Date)

परिवर्तिनी एकादशी 3 सितंबर 2025 को मनाई जाएगी। इस एकादशी तिथि का प्रारंभ 3 सितंबर को 03:53 AM से होगा और इसकी समाप्ति 4 सितंबर 2025 को 04:21 AM पर होगी। व्रत पारण का समय 4 सितंबर 2025 को 01:36 PM से 04:07 PM तक रहेगा। पारण तिथि के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय 10:18 AM का है।

इन्दिरा एकादशी कब है 2025 (Indira Ekadashi 2025 Date)

इन्दिरा एकादशी 17 सितंबर 2025 बुधवार को मनाई जाएगी। ये एकादशी तिथि 17 सितंबर को 12:21 AM से शुरू होकर 11:39 PM तक रहेगी। इंदिरा एकादशी का पारण समय 18 सितंबर की सुबह 06:07 से 08:34 बजे तक रहेगा। पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय रात 11:24 का है। 

यह भी पढ़ें:

Weekly Lucky Rashi (1 To 7 September 2025): इस सप्ताह इन 3 राशियों का खिलेगा चेहरा, करियर-बिजनेस हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता, मां लक्ष्मी खूब बरसाएंगी कृपा

7 या 8 सितंबर चंद्र ग्रहण किस दिन लगेगा? शनि साढ़े साती से पीड़ित राशियों के लिए रहेगा बेहद लाभकारी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement