शारदीय नवरात्रि यानी मां दुर्गा की उपासना का पावन पर्व इस साल 22 सितंबर 2025 से शुरू हो रहा है। खास बात ये है कि इस दिन सूर्य ग्रहण भी रहेगा। साल के आखिरी ग्रहण की शुरुआत 21 सितंबर 2025 की रात 11 बजे से होगी और समाप्ति 22 सितंबर 2025 की सुबह 3 बजकर 23 मिनट पर होगी। अब सवाल ये उठता है कि क्या इस सूर्य ग्रहण का नवरात्रि पर्व पर कोई असर पड़ेगा तो जवाब है नहीं। चूंकि ये ग्रहण भारत में नहीं लग रहा है इसलिए इसका नवरात्रि त्योहार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। ऐसे में जानिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा।
घटस्थापना मुहूर्त पर सूर्य ग्रहण का असर?
नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है। ये नवरात्रि के समय किये जाने महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक है। शास्त्रों में नवरात्रि के आरम्भ में एक निश्चित अवधि में घटस्थापना करने की सलाह दी गई है। चूंकि साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिख रहा है ऐसे में आप तय मुहूर्त में घटस्थापना यानि कलश स्थापना कर सकेंगे।
शारदीय नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त 2025
- घटस्थापना मुहूर्त - 22 सितंबर 2025, 06:09 ए एम से 08:06 ए एम
- अवधि - 01 घण्टा 56 मिनट्स
- घटस्थापना अभिजित मुहूर्त - 11:49 ए एम से 12:38 पी एम
- अवधि - 00 घण्टे 49 मिनट्स
- प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ - सितम्बर 22, 2025 को 01:23 ए एम बजे
- प्रतिपदा तिथि समाप्त - सितम्बर 23, 2025 को 02:55 ए एम बजे
- कन्या लग्न प्रारम्भ - सितम्बर 22, 2025 को 06:09 ए एम बजे
- कन्या लग्न समाप्त - सितम्बर 22, 2025 को 08:06 ए एम बजे
यह भी पढ़ें:
दो दिन बाद शुक्र सिंह राशि में करेंगे प्रवेश, 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, शुरू हो जाएगा गोल्डन टाइम!